लालू यादव को फिर हो सकती है जेल, 15 फरवरी को आएगा चारा घोटाले में फैसला, जानें पूरा मामला

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लालू को फिर जेल जाना पड़ सकता है। शनिवार को सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की अदालत ने मामले के अंतिम आरोपी की ओर से बहस पूरी होने के बाद फैसले की तारीख निर्धारित की।

रांची। चारा घोटाले के डोरंडा ट्रेजरी घोटाले में रांची की विशेष सीबीआई अदालत 15 फरवरी को फैसला सुनाएगी। इस मामले में शनिवार को बहस पूरी हो गई और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 102 आरोपी बनाए गए हैं। कोर्ट ने इन सभी को फिजिकली उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इन सभी को लेकर कोर्ट फैसला सुनाएगी। डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी की गई थी। 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लालू को फिर जेल जाना पड़ सकता है। शनिवार को सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की अदालत ने मामले के अंतिम आरोपी की ओर से बहस पूरी होने के बाद फैसले की तारीख निर्धारित की। हालांकि, इस मामले में आरोपी बनाए गए दो से तीन लोग ऐसे हैं, जिनकी मौत हो गई है और उनके परिवार की तरफ से मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिए गए। जिसके कारण इनके नाम नहीं काटे गए हैं। इस मामले में लालू प्रसाद, जगदीश शर्मा, डॉ. आरके शर्मा, ध्रुव भगत, 5 आइएएस, 30 पशु चिकित्सक, 6 अकाउंट और 56 आपूर्तिकर्ता आरोपी हैं।

Latest Videos

ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि डोरंडा ट्रेजरी में चारा घोटाला का सबसे बड़ा मामला है। इसमें अवैध निकासी फर्जी आवंटन, फर्जी आपूर्ति, फर्जी रसीद के सहारे की गई है। इस मामले में ही पशुओं की ढुलाई के लिए स्कूटर, बाइक, ऑटो जीप आदि का प्रयोग किया गया था। इसमें आरोप है कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, तत्कालीन पशुपालन मंत्री के साथ सांठगांठ कर राजस्व की गड़बड़ी की है। सीबीआई ने शुरुआत में 170 लोगों को आरोपी बनाया था। लालू समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। सुनवाई के दौरान अब तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपियों का निधन हो चुका है।

Special Story: बुलंदशहर की सात विधानसभा सीटों का चुनावी गणित, लालू के दामाद भी अजमा रहे किस्मत

बिहार में फिर होगा खेला: लालू की पार्टी RJD का CM नीतीश को ऑफर, BJP को छोड़ो, हम देंगे साथ..जानिए इसके मायने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच