बिहार के इस जिले में शराबियों के लिए VIP ट्रीटमेंट, एसी-सोफा से लैस है स्पेशल सेल

आबकारी विभाग द्वारा समस्तीपुर जिले में सार्वजनिक रूप से शराब के नशे में पकड़े गए वीआईपी लोगों के लिए वीआईपी सेल की व्यवस्था की है। इस सेल में कई तरह की सुविधाएं भी दी गई हैं। 

समस्तीपुर. बिहार में शराबबंदी है। लेकिन राज्य के समस्तीपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां शराब पीने वालों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आया है। दरअसल, आबकारी विभाग द्वारा समस्तीपुर जिले में सार्वजनिक रूप से शराब के नशे में पकड़े गए वीआईपी लोगों के लिए वीआईपी सेल की व्यवस्था की है। इस सेल में कई तरह की सुविधाएं भी दी गई हैं। 

आदेश पर की गई है व्यवस्था
आबकारी विभाग द्वारा वीआईपी सेल एसी, सिंगल बेड, सोफा सेट और अन्य सुविधाओं से लैस है। समस्तीपुर आबकारी विभाग में वीआईपी लोगों को 24 घंटे रखने के लिए वीआईपी सेल बनाए गए हैं। आबकारी अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि वीआईपी लोगों को 24 घंटे रखने के लिए वीआईपी सेल का निर्माण किया गया है। मुख्यालय के आदेश पर यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए वीआईपी लोगों को जेल जाने से 24 घंटे पहले तक यह सुविधा दी जाएगी।

Latest Videos

किन लोगों को रखा जाएगा
जानकारी के अनुसार, शराब पीते पकड़े जाने वाले सरकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और समाज के वीआईपी लोगों को रखने के लिए स्पेशल वार्ड का निर्माण किया गया है। सेल में दो बेड, सोफा, टेबल और अन्य चीजें हैं। हालांकि, सामान्य अपराधियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

2016 में लागू हुई थी शराबबंदी
बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छह अप्रैल 2016 को शराबबंदी लागू कर दी थी। हालांकि शराबबंदी के बाद भी बिहार के कई जिलों में अवैध रूप से शराब पकड़े जाने के कई मामले सामने आए थे। इसके साथ ही बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें- लालू यादव के लाल तेज प्रताप ने लगाया गाली देने का आरोप, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बवाल, श्याम रजक हुए बेहोश

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC