सार
बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि श्याम रजक ने उनको भद्दी भद्दी गालियां दी है। गाली उन्होंने तब दी जब उन्होंने अपने पीए को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का समय जानने के लिए पूछने को कहा था।
Tej Pratap left RJD meeting: राजद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्याम रजक का वायरल ऑडियो का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बवाल हो गया। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव, श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाते हुए मीटिंग छोड़कर बाहर निकल आए। उधर, इस बवाल के बाद पूर्व मंत्री श्याम रजक बेहोश हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी दिल्ली में आयोजित थी।
क्या आरोप लगाया है तेज प्रताप यादव ने?
बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि श्याम रजक ने उनको भद्दी भद्दी गालियां दी है। गाली उन्होंने तब दी जब उन्होंने अपने पीए को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का समय जानने के लिए पूछने को कहा था। तेज प्रताप यादव का आरोप है कि श्याम रजक से जब उनके पीए ने फोन कर मीटिंग का समय पूछा तो इसके बाद उन्होंने गालियां दी है। तेज ने अपने पास श्याम रजक का ऑडियो होने का दावा किया है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने बताया कि श्याम रजक ऑडियो में गाली देकर कह रहे हैं कि जब वह मंत्री थे तो डायरेक्ट बात करते थे लेकिन तेज प्रताप यादव ने पीए से फोन मिलवाया। तेज प्रताप का आरोप है कि वह उनको बहन की गालियां दिए हैं।
मीटिंग छोड़ने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह ऑडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूरे बिहार को सुनाएंगे ताकि यह सबको पता चले कि आरएसएस व बीजेपी की मानसिकता वाले श्याम रजक पार्टी को किस तरह कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने कहा- ऐसे भाजपाई और RSS वाले लोगों को संगठन से बाहर किया जाए। कोई गाली सुनने के लिए यहां बैठेगा क्या?
श्याम रजक बोले-मैंने कुछ नहीं कहा
उधर, श्याम रजक ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का मजदूर हूं। उनकी पार्टी है वे चाहें तो निकाल दें। मेरे भतीजे का निधन हो गया था। इसके बावूजद मैं पार्टी की बैठक में शामिल हुआ। श्याम रजक बिहार सरकार के कई विभागों में मंत्री रह चुके हैं।
तेजस्वी बोले-मतभेद किसी का किसी से हो सकता
तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर साफ तौर पर कहा कि किसी का किसी से मतभेद हो सकता है। किसी को कोई पसंद नहीं करता तो कोई किसी को पसंद नहीं करता है। यह मानव स्वभाव है। लेकिन हम लोग एकजुट होकर बाहरी शक्तियों से लड़ रहे हैं। देश में विपक्षी एकता के लिए हम सब लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
देश का पहला सौर उर्जा गांव बना गुजरात का मोढेरा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
बड़े नेताओं व फेमस कमर्शियल लोकेशन्स को उड़ाने की LTTE की साजिश का पर्दाफाश, तमिलनाडु में NIA का रेड
शिवसेना का चुनाव चिह्न तीर-धनुष सील, उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट की लड़ाई के बीच ECI का फैसला