तीन भाई-बहनों का कमाल: एक साथ बन गए सरकारी अधिकारी, पहले ही प्रयास में पास की बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा

बिहार के दरभंगा में रहने वाले एक परिवार  के तीन बच्चों ने सफलता के झंडे गाड़ दिए। तीनों ने एक साथ बिहार लोक सेवा आयोग की 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर ली। वह एक साथ तीनों न्यायिक सेवा में अधिकारी बन गए हैं।

दरभंगा (बिहार). हर माता-पिता की एक ही ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे की सरकारी नौकरी लग जाए। बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले एक परिवार के तीन बच्चों ने सफलता का ऐसा परचम लहराया है कि वह एक साथ बिहार लोक सेवा आयोग की न्यायिक सेवा परीक्षा में सरकारी अधिकारी बन गए हैं।  इन तीनों भाई-बहनों की खूब चर्चा हो रही है। बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है।

भाई-बहनों की सफलता से पूरे गांव में मन रहा जश्न
दरअसल, हम जिन होनहार बच्चों की बात कर रहे हैं, उनमें दो बेटियां हैं, जिनके नाम नेहा और शिप्रा हैं। बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर और मैराथन धावक रह चुके सुरेंद्र लालदेव की ये दोनों बेटिया हैं। वहीं इसी परिवार के अजय कुमार के बेटे अनंत कुमार को भी सफलता मिली है। यह परिवार दरभंगा जिले के प्रखंड के नौडेगा गांव में एक साथ रहता है। जहां इस वक्त जश्न का माहौल है। 

Latest Videos

इंस्पेक्टर और टीचर के बच्चों ने कर दिया कमाल
बता दें कि सोमवार देर रात  बिहार लोक सेवा आयोग की 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी हुआ है। जिसमें अनंत कुमार, चचेरी बहनों कुमारी शिप्रा और नेहा कुमारी ने इतिहास रचते हुए इस एग्जाम को पास कर लिया है। खास बात यह है कि तीनो भाई-बहनों ने यह सफलता पहले ही प्रयास में हासिल की है। तीनों ने एलएलएम तक की पढ़ाई की है और चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रा रहे हैं। तीनों के घरवाले अपने बच्चों के मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं। एक तरफ जहां, शिप्रा और नेहा के पिता बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर हैं तो वहीं। चचेरे भाई अनंत कुमार के पिता अजय कुमार शिक्षक हैं। जो कि दरभंगा के मथुरापुर मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। 

यह भी पढ़ें-बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय दे रहीं PG की परीक्षा, झारखंड की इस यूनिवर्सिटी ने जारी किया एडमिट कार्ड
 

Share this article
click me!

Latest Videos

श्रद्धालु का कीमती पर्स गायब, प्रयागराज पुलिस ने मिनटों में ढूंढा और किया हैंडओवर
महानिर्वाणि आखाड़ा राजसी स्नान
J&K की आवाम को MODI का सबसे शानदार गिफ्ट, PM ने बताया फ्यूचर प्लान
नितिन गडकरी के प्लान से J&K में होगा 'चमत्कार'
LIVE: PM मोदी ने सोनमर्ग में सार्वजनिक समारोह किया।