संजय राउत के आरोप पर बिहार DGP का ये ट्टीट, कहा-मुझे कितनी भी गाली दो, सुशांत को न्याय मिलना चाहिए

Published : Aug 09, 2020, 08:09 PM IST
संजय राउत के आरोप पर बिहार DGP का ये ट्टीट, कहा-मुझे कितनी भी गाली दो, सुशांत को न्याय मिलना चाहिए

सार

शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 'दबाव की तरकीब' का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही, महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश के तहत इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में अपने साप्ताहिक स्तंभ 'रोखठोक' में कहा कि अभिनेता की दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखना गलत है। सुशांत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका हुआ मिला था।  

पटना (Bihar) । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्टीट किया है। डीजीपी ने कहा कि कितनी भी गाली दो। लेकिन, सुशांत को न्याय चाहिए। बता दें कि राउत ने इस मामले में कई सवाल उठाते हुए बिहार पुलिस और केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बिहार के डीजीपी पर भी आरोप लगाया था कि वह भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। 

डीजीपी ने किया ये ट्टीट
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट में किया है। लिखा है कि 'जीवनभर निष्पक्ष रहकर निष्ठापूर्वक आम जनता की सेवा की है। मुझ पर तथ्यहीन अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसका जवाब देना उचित नहीं है। मुझे जितनी भी गाली दो। लेकिन, सुशांत को न्याय चाहिए।' अपने इस ट्वीट में उन्होंने एक शेर भी लिखा... हिफाजत हर किसी की मालिक बहुत खूबी से करता है, हवा भी चलती रहती है दीया भी जलता रहता है।
 
संजय राउत ने किया था ये दावा
शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 'दबाव की तरकीब' का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही, महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश के तहत इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में अपने साप्ताहिक स्तंभ 'रोखठोक' में कहा कि अभिनेता की दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखना गलत है। सुशांत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका हुआ मिला था।

डीजीपी लगेंगे चुनाव
शिवसेना नेता ने दावा किया कि एक चैनल को बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय का महाराष्ट्र के खिलाफ साक्षात्कार दिया जाना पुलिस अनुशासन का उल्लंघन है। उन्होंने दावा किया 'पांडेय बिहार के बक्सर से 2009 का विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन जब वहां से भाजपा उम्मीदवार ने उनके खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की धमकी दी तो उनकी योजना नाकाम हो गई थी। कहा जा रहा है कि पांडेय अब शाहपुर सीट से बिहार चुनाव लड़ सकते हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर