संजय राउत के आरोप पर बिहार DGP का ये ट्टीट, कहा-मुझे कितनी भी गाली दो, सुशांत को न्याय मिलना चाहिए

शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 'दबाव की तरकीब' का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही, महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश के तहत इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में अपने साप्ताहिक स्तंभ 'रोखठोक' में कहा कि अभिनेता की दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखना गलत है। सुशांत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका हुआ मिला था।
 

पटना (Bihar) । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्टीट किया है। डीजीपी ने कहा कि कितनी भी गाली दो। लेकिन, सुशांत को न्याय चाहिए। बता दें कि राउत ने इस मामले में कई सवाल उठाते हुए बिहार पुलिस और केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बिहार के डीजीपी पर भी आरोप लगाया था कि वह भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। 

डीजीपी ने किया ये ट्टीट
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट में किया है। लिखा है कि 'जीवनभर निष्पक्ष रहकर निष्ठापूर्वक आम जनता की सेवा की है। मुझ पर तथ्यहीन अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसका जवाब देना उचित नहीं है। मुझे जितनी भी गाली दो। लेकिन, सुशांत को न्याय चाहिए।' अपने इस ट्वीट में उन्होंने एक शेर भी लिखा... हिफाजत हर किसी की मालिक बहुत खूबी से करता है, हवा भी चलती रहती है दीया भी जलता रहता है।
 
संजय राउत ने किया था ये दावा
शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 'दबाव की तरकीब' का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही, महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश के तहत इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में अपने साप्ताहिक स्तंभ 'रोखठोक' में कहा कि अभिनेता की दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखना गलत है। सुशांत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका हुआ मिला था।

Latest Videos

डीजीपी लगेंगे चुनाव
शिवसेना नेता ने दावा किया कि एक चैनल को बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय का महाराष्ट्र के खिलाफ साक्षात्कार दिया जाना पुलिस अनुशासन का उल्लंघन है। उन्होंने दावा किया 'पांडेय बिहार के बक्सर से 2009 का विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन जब वहां से भाजपा उम्मीदवार ने उनके खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की धमकी दी तो उनकी योजना नाकाम हो गई थी। कहा जा रहा है कि पांडेय अब शाहपुर सीट से बिहार चुनाव लड़ सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल