जानिए, सुशील मोदी ने क्यों कहा-मैं भले ही बिहार सरकार का हिस्सा नहीं, पर आत्मा उसी में बसती है

बताते चले कि सुशील मोदी डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने पर नाराज थे। उन्होंने ये नाराजगी जाहिर करने से परहेज भी नहीं किया। जब ये खबरें चल रही थीं कि सुशील मोदी को केंद्र भेजा जाएगा, तभी उन्होंने ट्वीट किया था। लिखा था- जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाऊंगा। कार्यकर्ता का पद तो वापस नहीं लिया जा सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2020 4:26 AM IST

पटना (Bihar) । बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का बीजेपी से राज्यसभा जाने का रास्ता साफ है। पार्टी ने उनका टिकट फाइलन कर दिया है। लेकिन, उनके दिल में बिहार सरकार ही है। सुशील मोदी ने रविवार को कहा कि मैं बिहार सरकार का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन मेरी आत्मा उसी के भीतर बसती है। बता दें कि यह सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई है।

भाजपा को नहीं होने देंगे कमजोर
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि भाजपा वन-वे ट्रैफिक की तरह है। इसमें आप आ तो सकते हैं, लेकिन बाहर नहीं जा सकते हैं। जिसने भी भाजपा छोड़ी है, वो कभी शांति से नहीं जी पाया है। जब तक हम जिंदा हैं, हम अपनी पार्टी को कभी भी कमजोर नहीं होने देंगे।

Latest Videos

 

डिप्टी सीएम न बनाए जाने से थे नाराज
बताते चले कि सुशील मोदी डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने पर नाराज थे। उन्होंने ये नाराजगी जाहिर करने से परहेज भी नहीं किया। जब ये खबरें चल रही थीं कि सुशील मोदी को केंद्र भेजा जाएगा, तभी उन्होंने ट्वीट किया था। लिखा था- जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाऊंगा। कार्यकर्ता का पद तो वापस नहीं लिया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story