
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। हर एक मौके पर वो अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते है। हजारों में उनके फॉलोवर भी है। लेकिन जब से उनका उनकी पत्नी के साथ विवाद सामने आया है लोग उनके ट्विट पर ऐश्वर्या का जिक्र कर मजे ले रहे हैं। अभी हाल में छपाक के समर्थन में किए उनके ट्विट पर यही देखने को मिला था। अब बीती रात तेज प्रताप यादव ने पिता लालू प्रसाद यादव की जवानी वाली तस्वीर लेकर एक ट्विट किया। लेकिन इसमें भी लोग उन्हें भी ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने तो यह भी लिखा कि पहले अपनी मेहरारू से जीत लो।
क्या ट्विट किया था तेजप्रताप ने
तेजप्रताप यादव ने ट्विट कर लिखा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के जिस जुर्म में पिताजी आपको कैद किया गया है उस लड़ाई को मैं अंजाम तक पहचाऊंगा। साथ ही उन्होंने Miss You Papa भी लिखा। इस ट्वीट को अबतक 410 लोग रि-ट्विट कर चुके है और 44000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लेकिन सबसे मजेदार है इस ट्विट पर आए रिप्लाई। लोगों ने चारा घोटाला का यादव दिलाने हुए बताया कि ये बिहार का सबसे बड़ा घोटाला था और यदि लालू जेल में है अपने कर्म के कारण।
यूजरों ने दिए मजेदार जवाब
तेज प्रताप यादव के ट्विट पर सुंदीप नामक यूजर ने लिखा कि सामाजिक लड़ाई के लिए नहीं बल्कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने चारा चोरी के आरोप में सजा दिया है। लोगों को गुमराह नहीं करो, ट्विटर पर पढ़े -लिखे लोग है। तरूण कुमार एक यूजर ने लिखा कि बोल तो ऐसे रहे हो जैसे तुम्हारे पापा जी बहुत बड़ा आंदोलन का सजा खट रहे है। दुनिया जानती है लालू 950 करोड़₹ का चारा घोटाला का सजा भुगत रहा है। वहीं रिद्धि नामक एक यूजर ने लिखा पहले अपनी मेहरारू से जीत ले।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।