तेजस्वी के बयान से गर्म हुई बिहार की सियासत, कहा; लालू-राबड़ी राज में हुई गलतियों के लिए मैं क्षमा मंगता हूं

Published : Jul 03, 2020, 09:20 PM IST
तेजस्वी के बयान  से गर्म हुई बिहार की सियासत, कहा; लालू-राबड़ी राज में हुई गलतियों के लिए मैं क्षमा मंगता हूं

सार

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तेजस्वी यादव ने एक बयान देकर सूबे के सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर दी है। तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से 15 साल के लालू-राबड़ी शासनकाल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगी है और कहा है कि एक बार हमें मौका देकर देखें

पटना(BIHAR). बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तेजस्वी यादव ने एक बयान देकर सूबे के सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर दी है। तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से 15 साल के लालू-राबड़ी शासनकाल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगी है और कहा है कि एक बार हमें मौका देकर देखें। तेजस्वी यादव ने ये बातें गुरुवार को राजद के मिलन समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा। 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल के आरजेडी शासनकाल के दौरान जो भी हुआ, वह उस वक्त हुआ जिस वक्त हम छोटे थे और सरकार में क्या हो रहा था ये सब कुछ भी नहीं जानते थे। तेजस्वी यादव ने कहा है कि एक बार हमें मौका देकर देखें। तेजस्वी यादव ने ये भी कहा, "ठीक है, 15 साल हम सत्ता में रहे, लेकिन हम तो सरकार में नहीं थे, हम तो छोटे थे लेकिन फिर भी हमारी सरकार रही। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय नहीं किया। 15 साल के आरजेडी शासनकाल के दौरान अगर इसी प्रकार की कमी या भूल हुई हो तो उसके लिए वह माफी मांगते हैं।

जनता देगी मौक़ा तो नहीं करेंगे निराश: तेजस्वी 
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता उनको एक मौका और देगी तो वह उनको निराश नहीं होने देंगे। तेजस्वी ने बिहार की जनता से अपील की कि अगर वह एक कदम आगे चलेंगे तो वह खुद चार कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं। तेजस्वी ने कहा कि आप हमें एक मौका दें।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी