
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार की रात 9 बजे पूरे देश के साथ बिहार में भी दीपावली सरीखा नजारा देखने को मिला। लोगों की घरों की बिजली के बल्ब बंद कर दीये, मोमबत्ती, टॉच की लाइट और मोबाइल का फ्लैश जलाया। इस दौरान कई जगहों पर आतिशबाजी भी जमकर हुई। उस समय ऐसा लगा मानों दीपावली आज ही हो। कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में पीएम की अपील पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कई कार्यकर्ता भी साथ आए। लेकिन इन लोगों ने दीये, मोमबत्ती न जलाकर अपने पार्टी का चुनाव चिह्न लालटेन जलाया।
राबड़ी ने तेज प्रताप के साथ लालटेन जलाई
पटना में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने बड़े पु्त्र तेजप्रताप यादव के साथ लालटेन जलाया। तेज प्रताप यादव ने लालटेन जलाने की कई तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें मां-बेटे दोनों दोनों हाथों में एक-एक जलती हुई लालटेन लिए दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ तेज प्रताप यादव ने कैपश्न में लिखा यूं ही कट जाएगी सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से... हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। COVID-19 की अन्धकार को भगाएंगे, लालटेन हीं जलाएंगे।
विभिन्न जिलों में कार्यकर्ताओं ने भी जलाएं लालटेन
इसके अलावा बिहार के अलग-अलग जिलों में राजद के कार्यकर्ताओं ने भी लालटेन जलाकर पीएम की अपील के साथ-साथ अपनी पार्टी नेता की भी बात का मान रखा। बता दें कि पीएम की अपील के बाद राजद नेता तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कोरोना के खिलाफ लालटेन जलाने की अपील की थी। राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर विभिन्न जिलों में पार्टी सदस्यों द्वारा लालटेन जलाने की तस्वीरें शेयर की गई है। जिसमें पार्टी के सदस्य लालटेन जलाते दिख रहे हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।