
पटना (Bihar) । पहले प्यार किया, फिर शादी का झांसा देकर चार साल तक सेक्स किया और जब वह गर्भवती हो गई तो किनारा कर लिया। वहीं इंसाफ पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही पीड़िता का आठ माह का बच्चा हो गया, लेकिन उसे न्याय नहीं मिली। हालांकि उसने अभी भी हार नहीं मानी है, दूसरी शादी करने वाले प्रेमी को सबक सिखाने और अपने आठ माह के बेटे को उसके पिता का नाम दिलवाने के लिए वह परेशान है। जिसके आंखों में आंखों में आंसू और गोद में एक 8 माह के बच्चे को देकर हर सोचने को मजबूर हो जा रहा है कि समय रहते पुलिस ने क्यों करवाई नहीं की। क्यों इतने दिन होने के बाद भी अबतक आरोपी को कोई सजा नहीं दी गई। बता दें कि पीड़िता पेशे से डांस टीचर है।
यह है पूरा मामला
पीड़ित महिला दानापुर की रहने वाली है और पेशे से डांस टीचर है। महिला की माने तो उसकी मुलाकात 5 साल पहले पटना रूपसपुर विजय नगर के रहने वाले रविकांत से हुई थी, जो चार साल तक बिना शादी के एक साथ रहते थे। चार साल तक सब ठीक रहा, फिर एक दिन उसे लड़के की शादी कहीं और पक्की होने की खबर मिल गई। पीड़ित के दबाव बनाने से लड़के ने उससे सारे रिश्ते तोड़ने की बात कही। लेकिन, तबतक पीड़िता तीन महीने की गर्भवती हो चुकी थी।
पिटाई के बाद घर से निकाला
महिला ने लड़के को खूब समझने की कोशिश की, मगर वह नहीं माना, बल्कि दबाव डालने पर परिवार वालों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर घर से भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने 22 मार्च 2019 को पटना गर्दनीबाग में लड़के के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था। तब पीड़ित तीन महीने की गर्भवती थी।
मिल रही धमकी
पीड़िता थाने से किसी तरह शादी को रुकवाने की मांग कर रही थी। लेकिन, न्याय नहीं मिला और लड़के की शादी भी हो गई। दूसरी ओर पीड़िता का प्रसव हुआ और अब उसका बच्चा भी 8 माह का हो गया है, जिसे गोद में लेकर वह उसे अपने पिता का नाम दिलवाने के लिए थाने का चक्कर काट रही है। वही लड़के के परिवार द्वारा बार-बार पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।