भगवान भी सुरक्षित नहीं, मंदिर में घुसकर CCTV मोड़ा और उठा ले गए दो करोड़ की मूर्ति

बिहार में अब भगवान भी सुरक्षित नहीं है। चोरी की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि मंदिर से भगवान की पुरानी और कीमती प्रतिमा को भी उठा ले जा रहे हैं। चोरी पर लगाम के लिए लगा सीसीटीवी भी चोरों के पैरों में बेड़ी लगा पाने में नाकाबिल साबित हुआ। 
 

पूर्णिया। जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के रजनी चौक के पास स्थापित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से अज्ञात चोरों ने बीती रात अष्टधातु से तीन मूर्तियों की चोरी कर ली। चोरी की गई मूर्तियों की अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए बताई जाती है। ये मूर्तियां इस ठाकुरबाड़ी की शोभा थी। लोग इन्हें श्रद्धा-भाव से पूजते थे। लेकिन चोरों कानून तो क्या ऊपरवाले का भी खौफ नहीं था। चोरी की सूचना गुरुवार को सुबह मिली। जिसके बाद मंदिर परिसर में सैकड़ों स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

1922 में स्थापित की गई थी प्रतिमा
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये प्रतिमाएं 1922 में यहां स्थापित की गई थी। भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता की इन प्रतिमाओं की रोज पूजा की जाती थी। चोरी की खबर पर मंदिर में जमा हुए लोग पुजारी मुरारी बाबा पर भी मूर्ति चोरी का आरोप लगाते दिखे। स्थानीय लोगों का कहना था कि मुरारी बाबा का व्यवहार अच्छा नहीं थी। वो मंदिर के पास ही सोये थे, इसके बाद भी चोरी हुई है तो इसमें जरूर इनकी संलिप्तता रही होगी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। लेकिन सीसीटीवी से पुलिस को कुछ खास हासिल नहीं हुआ।

Latest Videos

सीसीटीवी को दूसरी ओर मोड़ दिया था
बता दें कि मूर्ति चोरी करने वाले बदमाश इतने शातिर थे कि चोरी से पहले ही उन लोगों ने सीसीटीवी के लेंस को दूसरी तरफ मोड़ दिया था। साथ ही डीवीआर से भी छेड़छाड़ की। इस कारण चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकी। घटना की सूचना पर एसपी विशाल शर्मा भी मंदिर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी से हमें कुछ खास नहीं मिल पाया है। लेकिन कुछ लोगों से कुछ लीड मिली है। जिसपर छानबीन जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun