बिहार: हेलमेट के चलते पुलिस के जवानों ने दो युवकों को चलती स्कूटी से पटका, वीडियो बनता देख हुए नौ दो ग्यारह

जमुई में ट्रैफिक कॉस्टेबल ने दो युवकों को चलती स्कूटी से सड़क पर पटक दिया। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना का वीडियो बनता देख पुलिस के जवान भाग गए।

जमुई। बिहार पुलिस के जवान आम लोगों के साथ किस तरह का सलूक करते हैं यह वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है। घटना जमुई की है। यहां सड़क पर तैनात ट्रैफिक कॉस्टेबल ने दो युवकों को चलती स्कूटी से सड़क पर पटक दिया। पुलिसकर्मियों को जब पता चला कि घटना का वीडिया बनाया जा रहा है तो वे मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। शुभंकर मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर ने घटना का वीडियो पोस्ट किया है। 
 

 

Latest Videos

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े हैं और आने-जाने वाले बाइक सवारों को चेक कर रहे हैं। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो युवक पहुंचते हैं। पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने पर वे अपनी स्कूटी नहीं रोकते। एक जवान स्कूटी के पीछे भागता है और डंडा चलाता है। डंडा युवक के बदले स्कूटी पर लगता है। 

यह भी पढ़ें- जिंदा आदमी का दिल निकालने से लेकर बच्चों को आग में भूनने तक, पहले इन 10 तरीकों से दी जाती थी मानव बलि

उसी वक्त सड़क पर मौजूद दूसरा जवान युवकों की ओर दौड़ता है और चलती स्कूटी से धक्का देकर उन्हें गिरा देता है। इस कोशिश में पुलिसकर्मी भी सड़क पर चारों खाने चित हो जाता है। आसपास मौजूद दूसरे जवान युवकों की ओर लपकते हैं। एक जवान युवकों को पीटने के लिए लाठी उठाता है। इस दौरान पुलिसकर्मी देखते हैं कि मौके पर मौजूद लोग घटना का वीडियो बना रहे हैं। वीडियो बनता देख पुलिस के जवान मौके से खिसक जाते हैं। सड़क पर पटके जाने से चोटिल हुए दोनों युवक खुद को संभालते हुए उठते हैं और अपने घर की ओर बढ़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें- सेक्स, पैसा और धोखा: फिल्म जैसी है ओडिशा की इस महिला की कहानी, हनीट्रैप को पेशा बना की करोड़ों में कमाई

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल