मुझे डांस के लिए बुलाया फिर कमरे में ले जाकर किया गलत काम, किन्नर ने आर्केस्ट्रा संचालक पर लगाए गंभीर आरोप

Published : Dec 24, 2022, 04:20 PM IST
मुझे डांस के लिए बुलाया फिर कमरे में ले जाकर किया गलत काम, किन्नर ने आर्केस्ट्रा संचालक पर लगाए गंभीर आरोप

सार

बिहार के सीवान में ऑर्केस्ट्रा संचालक पर एक किन्नर ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। किन्नर ने कहा कि प्रोग्राम के बहाने ऑर्केस्ट्रा संचालक ने उसे बुलाया और फिर कमरे में ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया।

सीवान(Bihar). बिहार के सीवान में ऑर्केस्ट्रा संचालक पर एक किन्नर ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। किन्नर ने कहा कि प्रोग्राम के बहाने ऑर्केस्ट्रा संचालक ने उसे बुलाया और फिर कमरे में ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया। यही नहीं किन्नर का आरोप है कि आरोपी ने अपने दांत से उसके शरीर के कई अंगों में काटा। उसके पैसे भी आधार कार्ड के माध्यम से ऐंठ लिए। किन्नर की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

जानकारी के मुतबिक मामला जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के नेरुआ बाजार का है। पीड़िता महाराजगंज थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय किन्नर है। पीड़िता के मुताबिक वह नेरूआ बाजार पर स्थित पायल म्यूजिकल ग्रुप ऑर्केस्ट्रा में डांसर का काम करती है। ऑर्केस्ट्रा संचालक शैलेश यादव उसे रुपए देकर ऑर्केस्ट्रा में डांस करवाता था। 2 दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान उसे डांस करने के लिए बुलाया गया। जब वह पहुंची तो ऑर्केस्ट्रा संचालक के द्वारा प्रोग्राम के बहाने एक कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरन यौन शोषण किया गया। इसके बाद उसका आधार नंबर लेकर गलत तरीके से अंगूठा लगाकर 1.5 लाख रुपए भी उसके खाते से निकाल लिए गए।

नाबालिग लड़कियों से सेक्स रैकेट चलवाने का भी आरोप 
महाराजगंज थाना परिसर में शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी शैलेश यादव ऑर्केस्ट्रा संचालन के साथ-साथ लड़कियों से गलत धंधा भी करवाता है। वह भोली-भाली लड़कियों को आर्केस्ट्रा में डांस व गाने का लालच देकर बुलाता है और मोटी रकम ऐंठ कर उनसे जबरन देह व्यापार करवाता है।यही नहीं पीड़िता ने ऑर्केस्ट्रा संचालक पर नाबालिग लड़कियों को रखकर डांस करवाने का भी गंभीर आरोप लगाया है।

पुलिस ने कहा- आरोप सही निकला तो होगी कड़ी कार्रवाई 
किन्नर से यौन शोषण की जानकारी मिलने पर महाराजगंज थाना परिसर में गोपालगंज और छपरा से किन्नरों का समूह पहुंच गया। सभी ने महाराजगंज थानाध्यक्ष से आरोपित ऑर्केस्ट्रा संचालक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में महाराजगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपित ऑर्केस्ट्रा संचालक अभी फरार है। मामले की जांच करने के बाद आरोपी पर कठोर कार्रवाई होगी।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी