बिहार में आफत, पहले आकाशीय बिजली से 15 लोगों की मौत, अब अधिकांश जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके

Published : Sep 16, 2020, 08:40 AM ISTUpdated : Sep 16, 2020, 08:43 AM IST
बिहार में आफत, पहले आकाशीय बिजली से 15 लोगों की मौत, अब अधिकांश जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके

सार

सबसे पहले नेपाल की राजधानी काठमांडू घाटी में आज सुबह जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया गया। जहां रिक्टर स्केल पर यह स्पीड 6.0 था। भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि इसका असर नेपाल से सटे बिहार के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया।

पटना (Bihar) । बिहार में आफत आ गई। एक दिन पहले आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं, आज अधिकांश जिलों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.9 बताई जा रही है, जिसका मुख्य केंद्र नेपाल (Nepal) बताया जा रहा है। हालांकि काफी कम समय तक भूकंप महसूस किए गए, जिससे कोई हताहत नहीं हुई है।

48 घंटे तक अलर्ट
बिहार में मंगलवार को कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें 15 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाओं के चलते अगले 48 घंटे तक उत्तर और उत्तर-पूर्वी बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

नेपाल में पहले आया भूकंप
सबसे पहले नेपाल की राजधानी काठमांडू घाटी में आज सुबह जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया गया। जहां रिक्टर स्केल पर यह स्पीड 6.0 था। भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि इसका असर नेपाल से सटे बिहार के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया।

..तब गई थी 9 हजार लोगों की जान
बता दें कि इससे पहले नेपाल में वर्ष 2015 में प्रलयकारी भूकंप आया था। भूकंप के केंद्र राजधानी काठमांडू के नजदीक पोखरा में था। उस समय 7.9 तीव्रता वाले भूकंप से करीब 9000 लोगों की जान चली गई थी।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर