लालू ने नीतीश से 15 वर्ष का हिसाब मांगा तो सुशील मोदी ने याद दिलाई- 'भूरा बाल साफ करो' की बात

सुशील मोदी ने चारा घोटाले की सजा काट रहे लालू को अपने कार्यकाल की याद दिलाने के लिए अजय देवगन की दो फिल्म गंगाजल और अपहरण देखने की सलाह दी थी।

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2020 5:31 AM IST

पटना। लॉकडाउन के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और मौजूदा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बीच ट्विटर पर सियासी जंग छिड़ गई है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ ट्वीट कर तंज कस रहे हैं। बीते दिनों सुशील मोदी ने चारा घोटाले की सजा काट रहे लालू को अपने कार्यकाल की याद दिलाने के लिए अजय देवगन की दो फिल्म गंगाजल और अपहरण देखने की सलाह दी थी। इसके बाद लालू ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार से 15 साल का हिसाब मांगा है। 

अब सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव को सामाजिक उनके संतुलन का सूत्र वाक्य - भूरा बाल साफ करो की याद दिलाई। उल्लेखनीय हो कि लालू इस समय चारा घोटाले की सजा रांची जेल में काट रहे हैं। हालांकि तबियत खराब होने के कारण वो रिम्स में एडमिट हैं। जेल की सजा और हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद भी उनके ट्विटर हैंडल से विभिन्न समसायमिक मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरने वाले ट्वीट आते रहते हैं। 

Latest Videos

लालू के ट्वीट में क्या था?

लालू के हैंडल से एक ट्वीट में लिखा, बिहार सरकार अपना, नैतिक,  प्राकृतिक,  आर्थिक,  तार्किक,  मानसिक, शारीरिक,  सामाजिक,  आध्यात्मिक,  व्यवहारिक,  न्यायिक,  जनतांत्रिक और संवैधानिक चरित्र एवं संतुलन पूरी तरह खो चुकी है। लोकलाज तो कभी रही ही नहीं, लेकिन जनादेश डकैती का तो सम्मान रख लेते। 15 बरस का हिसाब देने में कौनो दिक्कत बा?

जेल से ज्ञान देना बंद करें लालू 
लालू के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुशील मोदी ने लिखा कि लालू-राबड़ी राज में नैतिकता को ताक पर रख कर चारा-अलकतरा घोटाले किए गए। सड़क, बिजली, सिंचाई के विकास की उपेक्षा करना और अपहरण उद्योग को संरक्षण देना उनकी महान आर्थिक नीति का आधार था। "लालूनानिक्स" में कालेधन से रंगभेद नहीं किया जाता था। सामाजिक संतुलन का सूत्र वाक्य था- भूरा बाल साफ करो। लोकलाज का आदर्श तो तब स्थापित हुआ, जब चारा घोटाला में जेल जाने की नौबत आने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने तमाम वरिष्ठ नेताओं को धकिया कर अपनी पत्नी को खड़ाऊं मुख्यमंत्री बनवा दिया। जिन्होंने संविधान, लोकलाज और राजधर्म की मर्यादाएं तोड़ीं, वे जेल से ज्ञान दे रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh