बिहार में बेलगाम होते अपराधी: प्रदेश के इस जिले में आधा किमी तक कई राउंड फायरिंग

बिहार में रविवार की देर रात एक बार फिर अपराधियों द्वारा फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने वैशाली जिले में आधा किलो मीटर तक कई राउंड फायर किए। गनीमत की बात ये रही कि वारदात में किसी को कोई भी हताहत नहीं हुआ है, हालाकि इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

वैशाली: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। बेगुसराय के बाद वैशाली जिले में बाइक सवार अपराधियों ने देर रात बीच बाजार में फायरिंग कर दहशत फैला दिया। करीब 500 मीटर तक अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग कर बदमाश आसानी से भाग निकले। हालांकि फायरिंग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना से लोगों में दहशत है। पुलिस ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरु कर दी है। देर रात करीब 10 बजे जिले के नगर थाना क्षेत्र के पासवान चौक के पास अपराधियों ने कहर बरपाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों का तलाश कर रही है। 

बाइक पर पीछे बैठा अपराधी चला रहा था गोली
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रात करीब 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी आए और फायरिंग करने लगे। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश तबातोड़ गोली चला रहा था। इधर, घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। नगर थना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना के बाद पुलिस ने आस-पास के इलाकों में रेड किया। लेकिन अपराधी नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Latest Videos

सात दिन पहले ही बेगुसराय में 27 किमी तक की थी फायरिंग
जानकारी हो कि 13 सितंबर को बेगुसराय में अपराधियों ने एनएच पर कहर बरपाया था। 25 किमी तक 11 लोगों को गोली मारी थी। करीब 45 मिनट तक अपराधियों ने गोली चलाई थी। जिसमें एक की युवक की मौत हो गई थी। तेघरा, बछवाड़ा, फुलवरिया, बरौनी और तकिया थाना क्षेत्र में फायरिंग की गई थी। एक की मौत हुई थी और 10 लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था। घटना को लेकर काफी विरोध हुआ था।

यह भी पढ़े- राजस्थान में फिर बवालः मजदूर यूनियन के नेता को सुबह सवेरे मारी गोली, कामगार काम छोड़ पहुंच रहे अस्पताल

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग