बिहार हादसे में 12 लोगों की मौत: ट्रक ने ऐसा रौंदा की चीख भी नहीं सके, PM मोदी से लेकर राष्ट्रपति ने जताया दुख

रविवार शाम बिहार के वैशाली जिले में हुए दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट में 12 लोगों की मौत हो गई। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं  हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार सहायता राशि की घोषणा की है।

वैशाली. बिहार के वैशाली जिले के सुल्तानपुर गांव में रविवार देर रात हुए भीषण हादसे से पूरा देश दहल गया है। अब तक इस एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच चुकी है। दुखद बात यह है कि मृतकों में 7 मासूम बच्चे शामिल हैं। कैसे एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर एक शोभायात्रा में घुस गया और  दर्जनों लोगों को रौंदते हुए निकल गया। हादसा इतना भयंकर था कि देखने वालों का रुह कांप गई। मरने वालों को चीखने तक का मौका नहीं मिला। वहीं इस भयानक हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है।

ऐसे बिहार में शोभायात्रा बनी अंतिम यात्रा
दरअसल, रविवार रात सुल्तानपुर गांव के पास ग्रामीण एक धार्मिक कार्यक्रम में जमा हुए थे। जिसमें महिलाओं और बच्चे भी शामिल थे। सभी  स्थानीय भूमिया बाबा यानि एक पीपल के पड़े की पूजा कर पैदल वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक  ने अनियंत्रित होकर लोगों को रौंद दिया। इसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। खबर लगते ही भारी संख्या में परिजन पहुंचे। अपनों को खोने वाले सड़क किनारे खड़े होकर बिलखते दिखे।

Latest Videos

सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भी जताया दुख
हादसे की खबर लगते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले तो दुख जताया। इसके बाद  जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द लोगों का उचित इलाज किया जाए। वहीं साथ उनकी हर संभव मदद की जाए। सीएम ने इस हादसे पर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने की भी घोषणा की है।  इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी  यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि वैशाली की सड़क दुर्घटना की हृदयविदारक खबर से मर्माहत हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कामना करता हूं।

पीएम ने की 2-2 लाख सहायता राशि का ऐलान
वैशाली एक्सीडेंट पर  पीएम मोदी ने ट्विटर पर इस घटना को लेकर दुख जताते हुए  मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए के सहायता का ऐलान पीएम रिलीफ फंड से किया है। जबकि घायलों को इलाज के लिए पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। साथ ही लिखा- बिहार में दुर्घटना दुखद है, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

नशे में धुत्ते होकर ट्रक चला रहा था ड्राइवर
इस भीषण हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह भी इस एक्सीडेंट में घायल हुआ है, ट्क्कर होते ही वो ट्रक की स्टीरिंग में जा फंसा, उसने निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं निकल सका। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि वह शराब के नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहा था। वहीं सामने आया कि स्थानीय लोगों के फोन करने के बाद घटनास्थल पर पुलिस काफी देर से पहुंची। इसको लेकर ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live