बिहार में कस्टडी में युवक मौत, SP साब की इन्वेस्टिगेशन-पुलिस की पिटाई से नहीं, मधुमक्खियों के काटने से गई जान

बिहार के पश्चिमी चंपारण (West Champaran) में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत (Death in Police Custody) के बाद थाने में हुई हिंसा को लेकर बेतिया SP का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उनके मुताबिक, युवक की मौत, पुलिस की पिटाई से नहीं, बल्कि मधुमक्खी के काटने से हुई थी। पढ़िए पूरा मामला...

बेतिया, बिहार. बिहार के पश्चिमी चंपारण (West Champaran) में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत (Death in Police Custody) के बाद थाने में हुई हिंसा को लेकर बेतिया SP का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उनके मुताबिक, युवक की मौत, पुलिस की पिटाई से नहीं, बल्कि मधुमक्खी के काटने से हुई थी। etvbharat की रिपोर्ट के अनुसार, बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि युवक को मधुमक्खी ने काट लिया था। उसकी मौत पुलिस की पिटाई से नहीं हुई। अफवाह के चलते लोग उग्र हो गए थे (People Uproar In Bettiah) और थाने का घेराव कर दिया। थाने में आगजनी और फायरिंग में एक हवलदार की भी मौत होने की सूचना है। बता दें कि बेतिया में शनिवार को बेलथर थाने में पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत की खबर के बाद उग्र भीड़ ने थाना फूंक दिया था।

यह भी पढ़ें-Bihar: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने थाना फूंका, पुलिसवाले को कूच कर मार डाला, कई घायल

Latest Videos

Death in Police Custody: यह है पुलिस की सफाई
बेतिया एसपी ने कहा कि पुलिस को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। उग्र भीड़ ने पुलिस की तीन गाड़ी, एक अग्निशमन की गाड़ी और दो प्राइवेट गाड़ियों में आग लगा दी। एसपी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। इस बीच पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है। करीब 2 हजार पुलिसवाले बलथर में कैंप कर रहे हैं। एसपी खुद रातभर वहां मौजूद रहे। अब CCTV फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें-बेटा रोज नहीं खिलाता था मांस-मछली, गुस्साए 74 वर्षीय बुजुर्ग ने बेटा-बहू, पोते-पोतियों को दी दर्दनाक मौत

करीब 6 घंटे लगे उपद्रवियों को काबू में करने
उपद्रवियों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। पुलिसवाले जान बचाने खेतों में भागते दिखे। इस हमले में 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने एक पुलिकर्मी रामरतन सिंह को सिर कुचलकर मार डाला। करीब 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की। करीब 6 घंटे बाद स्थिति काबू में आई।

यह भी पढ़ें-पुलवामा में कारपेंटर को आतंकवादियों ने मारी गोली, फिर एक गैर-कश्मीरी को बनाया निशाना

डीजे बजाने पर पुलिस पकड़ कर ले गई थी
बलथर क्षेत्र के आर्जानगर गांव में होली पर डीजे बजाया जा रहा था। इसी दौरान सिकटा बीडीओ और पुलिस गांव में पहुंची। डीजे बजाने पर सरकार की मनाही की बात कहते हुए उसे बंद कराया और डीजे बजा रहे युवक अनिरूद्ध यादव को हिरासत में लेकर पुलिस थाने लेकर आ गई। आरोप है कि थाने पर लाकर पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की पिटाई से युवक की थाने में ही मौत हो गई। 

pic.twitter.com/yqAFhzCfM4

pic.twitter.com/SXetyxMMMM

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts