कौन है बाहुबली कार्तिकेय सिंह जिन्हें नीतीश ने बनाया मंत्री, जिस दिन करना था सरेंडर उसी दिन मिला मंत्रालय

बिहार में नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में एक ऐसे शख्स को मंत्री बनाया है, जिस पर पहले से ही कोर्ट ने वारंट जारी किया है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी के MLC कार्तिकेय सिंह को जिस दिन बिहार के कानून मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई, उसी दिन उनके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2022 7:05 AM IST / Updated: Aug 17 2022, 05:15 PM IST

Who is Kartikeya Singh: बिहार में नीतीश कुमार ने 16 अगस्त को कैबिनेट का विस्तार किया। इसमें 31 विधायकों को मंत्री बनाया गया। शपथ लेने वाले विधायकों में लालू यादव की पार्टी आरजेडी के कार्तिकेय सिंह भी शामिल हैं, जिन्हें नीतीश सरकार में कानून मंत्री बनाया गया है। बता दें कि बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ 16 अगस्त को कोर्ट ने सरेंडर करने का वारंट जारी किया था। यानी जिस दिन कार्तिकेय सिंह को कोर्ट में सरेंडर करना था, उसी दिन उन्हें कानून मंत्री बना दिया गया। 

क्यों जारी हुआ था वारंट?
कार्तिकेय सिंह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज है। इसी के चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। हालांकि, बाहुबली कार्तिकेय को सरेंडर कराने के बजाय उसी दिन कानून मंत्री पद की शपथ दिला दी गई। बता दें कि नीतीश-तेजस्वी सरकार में विधि मंत्री बने कार्तिकेय कुमार उर्फ मास्टर साहब  जाति से भूमिहार हैं। 

Latest Videos

लालू यादव ने बनवाया MLC:
कार्तिकेय सिंह लालू यादव की पार्टी आरजेडी के विधान पार्षद हैं। उन्होंने विधान परिषद चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार वाल्मीकि सिंह को हराया था। जिस वक्त नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में वाल्मीकि सिंह को विधान परिषद का टिकट देने की बात चल रही थी तभी अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव से कहा था कि कार्तिकेय सिंह की जीत की गारंटी वो खुद लेते हैं। लालू प्रसाद ने बतौर एमएलसी उम्मीदवार कार्तिकेय के नाम की घोषणा खुद की थी। जेल में रहते हुए भी अनंत ने कार्तिकेय को जितवा दिया।

कौन हैं कार्तिकेय कुमार?
कार्तिकेय कुमार मोकामा के रहनेवाले हैं और उनके गांव का नाम शिवनार है। कार्तिकेय कुमार टीचर भी रह चुके हैं। कहा जाता है कि बाहुबली अनंत सिंह इन्हें मास्टर साहब कहकर बुलाते हैं। अनंत सिंह के जेल में रहने पर कार्तिकेय ही मोकामा से लेकर पटना तक उनका सारा कामकाज देखते हैं। बता दें कि बाहुबली अनंत सिंह एके-47 और हैंड ग्रेनेड जैसे हथियार रखने के केस में जेल में बंद हैं। 

नीतीश सरकार में आरजेडी से ये 16 बने मंत्री : 
नीतीश कैबिनेट में लालू यादव की पार्टी आरजेडी से 16, जदयू से 11, कांग्रेस के 2, हम से 1 और एक निर्दलीय विधायक मंत्री बना। इनमें आरजेडी से मंत्री बनने वालों में तेज प्रताप यादव, जितेंद्र कुमार राय, अनीता देवी, सुधाकर सिंह, इसराइल मंसूरी, आलोक मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामानंद यादव, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, समीर कुमार, चंद्रशेखर, सुरेंद्र राम, कार्तिकेय सिंह, शहनवाज आलम और शमीम अहमद शामिल हैं। 

ये भी देखें : 

जानें कितने पढ़े-लिखे हैं नीतीश कुमार के मंत्री, अब लालू के 8वीं और 12वीं पास बेटे चलाएंगे बिहार की सरकार

नीतीश कुमार के पास गृह तो तेजस्वी को मिला हेल्थ, RJD को मिले मलाईदार विभाग, जानें तेज प्रताप को क्या मिला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना