कौन है CM नीतीश कुमार पर हमला करने वाला शख्स, 2 बार कर चुका है सुसाइड की कोशिश, जानिए इसकी कुंडली

मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को हुए हमले को लेकर सिसायस गरमा गई है। सत्ताधारी पार्टी, बीजेपी से लेकर विपक्षी दल ने पुलिस महकमे की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए जांच  की मांग की है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 8:02 AM IST / Updated: Mar 28 2022, 01:53 PM IST

पटना (बिहार). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हुए हमले के बाद बिहार पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। कैसे इस सिरफिरे युवक ने सुरक्षा का घेरा तोड़कर सीएम के पास पहुंचा और उनकी पीट पर मुक्का जड़ दिया। हर कोई यही जानना चाहता है कि वह युवक कौन है और क्या चाहता था। वह खुद से इतना परेशान हो चुका है कि दो बार तो सुसाइड करने की कोशिश कर चुका है। आइए हम बताते हैं इसकी पूरी कुंडली...

जानिए सीएम नीतीश कुमार पर हमले करने वाले की कुंडली
दरअसल, नीतीश कुमार पर अटैक करने वाले इस शख्स का नाम शंकर कुमार वर्मा (छोटू) बताया जा रहा है। जो कि मूल रूप से पटना जिले मे बख्तियारपुर के  मोहम्मदपुर का रहना वाला है। युवक को नजदीक से जानने वालों का कहना है कि शंकर मानसिक रूप से बीमार है। वह अपनी पत्नी के साथ रहता है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- बिहार के सीएम पर हमला: प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान नीतीश कुमार की पीठ पर युवक ने मारा मुक्का

दो बार कर चुका है सुसाइड की कोशिश
बता दे कि सीएम पर हमला कर चुका शंकर दो बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है। कई सालों पहले शंकर एक बार तो दूसरी मंजिल से  कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन किस्मत से उसकी जान बच गई। फिर कुछ दिन पहले भी शंकर ने फांसी का फंदा बनाकर लटक गया था। लेकिन समय रहते उसे परिवारवालों ने देख लिया और मरने से बचा लिया।

हिंसक नहीं, वोट से निकालो अपना गुस्सा...
मु्ख्यमंत्री पर हुए इस हमले के बाद पुलिस महकमे के साथ बिहार की सिसायत भी गरमा गई है। बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी दल आरजेडी ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। इसके अलावा मामले में सीनियर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। साथ ही कहा कि अगर राज्य का बोरोजगार नागरिक सीएम के काम से नाराज है तो वह वोट देकर गुस्सा निकाले, ना कि इस तरह से हिंसक हो। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- चार सेकंड की चूक और नीतीश कुमार को पड़ गया मुक्का, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

कब और कैसे किया सीएम नीतीश कुमार पर हमला
बता दें कि रविवार को सीएम नीतीश कुमार पटना जिले के बख्तियारपुर में  एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वह अस्पताल में एक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक अचानक मुख्यमंत्री के पास पहुंचा और उनकी पीठ पर एक मुक्का दे मारा। मुख्यमंत्री के बॉडीगार्ड और पुलिसकर्मी व अधिकारी भी मौजूद थे कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही वह हमला कर चुका था।  युवक को हिरासत में ले लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर