न रोज नहाता है और न ब्रश करता है पति, समझा-समझा कर थकी तो तलाक लेने पहुंची पत्नी

मामला वैशाली के देसरी स्थित नया गांव की है। जहां की सोनी देवी ने पति मनीष राम से तलाक मांगते हुए अपनी अर्जी बिहार महिला कमीशन में दी। महिला का कहना है कि उसका पति 10-10 दिन तक नहाता नहीं है।
 

पटना। पति-पत्नी के रिश्ते को एक-दूसरे को सहारा देने वाला माना जाता है। दोनों एक-दूसरे की गंदी आदतों पर लगाम भी लगाते है। कही कोई खामी होने पर उसमें सुधार भी करते हैं। लेकिन बिहार महिला आयोग के सामने एक सामने एक ऐसा मामला आया जिसे देख आयोग के अधिकारी भी हैरान रह गए। दरअसल पति की गंदी आदतों से नाराज पत्नी ने तलाक की अर्जी दी। अपनी अर्जी में पत्नी ने कहा कि उसका पति न तो रोज नहाता है और न हीं रोज ब्रश करता है। उसकी गंदी आदतों से मैं तंग आ चुकी है। मुझे तलाक चाहिए। 

वैशाली के देसरी स्थित नया गांव की घटना
मामला वैशाली के देसरी स्थित नया गांव की है। जहां की सोनी देवी ने पति मनीष राम से तलाक मांगते हुए अपनी अर्जी बिहार महिला कमीशन में दी। महिला का कहना है कि उसका पति 10-10 दिन तक नहाता नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार मनीष और सोनी की शादी 2017 में हुई थी। सोनी ने बताया कि वो पहले से मनीष के बारे में कुछ नहीं जानती थी। शादी के मंडप में ही उसे पहली बार देखा था। शादी के बाद जब वो ससुराल आई तो पति की गंदी आदतों से उसका सामना हुआ। 

Latest Videos

आयोग ने दिया रिश्ता संभालने का एक और मौका 
शुरुआत में तो सोनी ने पति को समझाने की खूब कोशिश की। लेकिन असफल रही। सोनी का कहना है कि उसके पति को अच्छे से बोलना तक नहीं आता वो बस देहाती भाषा में भी बोलता है। सोनी ने बताया कि उन दोनों के बीच पति-पत्नी का रिश्ता नहीं है। लिहाजा वो इस रिश्ते से छुटकारा पाना चाहती है। महिला आयोग ने सोनी की शिकायत को देखने के बाद समझदारी दिखाते हुए पति-पत्नी को रिश्ता संभालने का एक और मौका दिया है। महिला आयोग की सदस्य प्रतिमा सिन्हा ने भी दोनों को समझाया।  

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव