शादी के दो साल बाद सफेद हो गए पत्नी के बाल तो नाराज हुआ पति, रचाने गया दूसरी शादी तो हो गया ये कांड

सारण जिले में एक शख्स शादी के दो साल बाद ही दूसरी शादी रचाने पहुंच गया। इसी बीच पहली पत्नी को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।

सारण(Bihar). कहते हैं पति पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है। लेकिन बिहार के सारण जिले में एक शख्स शादी के दो साल बाद ही दूसरी शादी रचाने पहुंच गया। इसी बीच पहली पत्नी को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से मामले को शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र निवासी बबिता देवी की शादी दो साल पहले बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला निवासी पंकज साह से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच छोटी- छोटी बात को लेकर अनबन होने लगी। लेकिन घर के बड़े बुजुर्गों ने दोनों के बीच सुलाह करा मामले को शांत कराया। लेकिन शादी के दो साल बाद ही बबिता के बाल सफेद होने लगे, ये बात पति पंकज को इतनी नागवार गुजरी कि उसने घर पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा।

Latest Videos

पति रचा रहा था दूसरी शादी
पत्नी से आए दिन हो रहे विवाद के बाद रविवार शाम पति पंकज  मंदिर में चुपचाप अपनी दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पत्नी बबिता को दे दी और वो अपने पिता के साथ मौके पर पहुंच गई और पति लताड़ लगाने लगी। मंदिर में हंगामा होता देख पति पंकज समेत सभी लोग मौके से फरार हो गए।

पत्नी ने लगाए गम्भीर आरोप
पत्नी ने बताया कि उसका पति सफेद बाल को लेकर ताने मारता और किसी न किसी बात पर प्रताड़ित करता है। जिसकी शिकायत बबिता ने पूर्व में सहाजितपुर थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने भी दोनों के बीच समझौता करवाया था। बबिता ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि गर्भपात कराने के लिए रसगुल्ले और चावल में दवा मिलाकर खिलाने की कोशिश भी की गई। जब उसने यह खाने से इंकार कर दिया तो उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट भी की और उसे जबरन मायके भेज दिया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें...

एक लड़के की थीं 5 गर्लफ्रेंड्स, मेले में मिलीं एक साथ तो हुआ कुछ ऐसा- इन्हीं पर घूम गई सभी की नजरें

पति था जेल में बंद, पत्नी के साथ गंदी हरकत करता था पड़ोसी, फिर हुआ ऐसा जिसने उड़ा दिए लोगों के होश

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts