1.5 KM पैदल चली प्रेग्नेंट महिला, अस्पताल से भगाया तो बीच सड़क पर हुई डिलीवरी, नवजात की मौत

कोरोना काल में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था किस कदर लचर हो गई है, इसकी एक जीती जागती मिसाल भागलपुर जिले में देखने को मिली जहां प्रसव पीड़ा में तड़पती एक महिला को डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचना पड़ा। लेकिन वहां भी उसे इलाज नहीं मिल सका।

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2020 9:41 AM IST

भागलपुर। बिहार के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और अस्पताल प्रबंधन की मनमानी के कारण एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। जबकि प्रसूता की हालत खराब है। मानवता को शर्मसार करने वाली ये घटना बिहार के भागलपुर जिले की है। जहां लेबर पेन में एक महिला को डेढ़ किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। बइंतजामी की हद तो ये कि अस्पताल में महिला का इलाज नहीं हो सका, उल्टे अस्पताल प्रबंधन ने उसे भगा दिया। जिसके बाद बीच सड़क पर भी महिला ने बच्चे को जन्म दिया। लेकिन सड़क पर गिरने के कारण नवजात की मौत हो गई। 

सदर अस्पताल से मायागंज किया गया रेफर
मिली जानकारी के अनुसार दियारा निवासी कुंती देवी को देररात ढाई बजे प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद वह डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर महादेव सिंह कॉलेज के पास पहुंची, यहां ई-रिक्शे के माध्यम से वह सुबह साढ़े चार बजे तक सदर अस्पताल पहुंची। अस्पताल में तैनात नर्सों ने उसे भरोसा दिलाया कि कुछ ही देर में उसकी डिलीवरी करा दी जाएगी। लेकिन कुछ देर बाद उसे मायागंज भेज दिया गया। जबकि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल इन दिनों केवल कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित किया गया है।  

Latest Videos

 

बच्चे की मौत के बाद प्रसूता का हुआ इलाज
सदर अस्पताल से मायागंज रेफर किए जाने के बाद जब महिला को वहां तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो वह पैदल ही मायागंज के लिए निकल पड़ी और साढ़े छह बजे वहां पहुंच गई। लेकिन रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास ही उसकी डिलीवरी हो गई। जमीन पर गिरने के कारण नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कुंती देवी के परिजनों ने किसी तरह स्ट्रेचर का इंतजाम किया और उसे लेकर लेबर रूम पहुंचे, जहां उसका इलाज नर्सों ने किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol