
जहानाबाद( Bihar)- बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यहां तेजी से आ रही ट्रेन के सामने एक महिला अपने दो बच्चों के साथ आई और तुंरत पटरियों पर लेट गई। वहां मौजूद कुछ लोगों की उस पर निगाह गई तो उसे बचाने दौड़े, कड़ी मशक्कत के बाद महिला और उसके बच्चों को बचाया जा सका।
घटना जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के पास गुमटी की है। यहां सामने ट्रेन आ रही थी और पटरी पर महिला अपने दो बच्चे के साथ लेटी थी। लेकिन तभी मसीहा बनकर कुछ लोग वहां पहुंच जाते हैं और महिला को किसी तरह से रेलवे ट्रैक से हटा कर उसकी जान बचा लेते हैं।
स्टेशन के पास ही रहती है महिला
खुदकुशी पर आमादा महिला रेलवे स्टेशन जहानाबाद के ही करीब स्थित गांव गांव ढोरहारी बिगहा की रहने वाली है। उसके दो बच्चे हैं। पति राजबल्लभ यादव नशे का आदी है। जिसके कारण उसका आए दिन पति से विवाद होता था। पति उसे मारता- पीटता भी था। इसी से तंग आकर उसने खुदकुशी करने की कोशिस की।
रेलवे पुलिस कर रही पूछताछ
घटना के बाद सूचना GRP को दी गई। GRP महिला को उसके बच्चों के साथ थाने लाई। जहां पूछताछ के बाद कई अहम बातें सामने आई। पुलिस ने महिला के पति को भी थाने बुलवाया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।