बच्चे की मौत के बाद डायन बताकर महिला की हत्या, शव को फंदे से लटकाया

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची खैरा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई जुट गई है। वहीं, एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा है कि महिला की हत्या डॉयन का आरोप लगाते हुए मारपीट कर की गई है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। 

जमुई (Bihar) । वैज्ञानिक युग में भी लोग अंधविश्वास को मानते हैं। इसी अंधविश्वास के चलते चार लोगों ने एक महिला की हत्या कर दिया। उसे वे डॉयन बता रहे थे। बताते हैं कि यह पति बेबस होकर अपनी आंखों के सामने देख रहा था। यह घटना खैरा थाना इलाके के लालदैया गांव में शनिवार की है। वहीं, हत्या की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। 

इस वजह से की हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को दिन में ललदैया गांव के ही एक 5 साल के लड़के लुदना कुमार की मौत हो गई। वो कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। वहीं, लड़के की मौत के बाद उसके घर वाले कलवतिया देवी को जिम्मेदार बता रहे थे। वे उसपर डॉयन होने का आरोप लगा रहे थे। 

Latest Videos

इस कारण चुप था पति
कलवतिया देवी के पति अर्जुन यादव का आरोप है कि शनिवार को गाव के चार नामजद चार लोगों ने उसकी पत्नी की पिटाई शुरू कर दिया। जिसे उसने देख लिया उसे भी मारना चाहे। लेकिन, वे मारपीट के दौरान उन लोगों ने शोर नहीं करने दिया और हत्या कर मार देने का धमकी देकर मुझे भी चुप करा दिए। इसके बाद उसके पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटका दिया। 

एसपी ने कही ये बातें
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची खैरा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई जुट गई है। वहीं, एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा है कि महिला की हत्या डॉयन का आरोप लगाते हुए मारपीट कर की गई है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: ड्रोन शो का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, महाकुंभ में अनोखा अनुभव
अरविंद केजरीवाल ने रखा दिल्ली वालों की दुखती नस पर हाथ, बताया 5 साल का टारगेट
महाकुंभ 2025: केंद्र सरकार फेल, अब संत समाज दिलाएगा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम
महाकुंभ 2025: महासंगम यात्रा का संगम से शुभारंभ, 2 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ