Aamir Khan के सामने ही उनकी बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड को किया Kiss, फैमिली के साथ यूं सेलिब्रेट किया Chirstmas

Published : Dec 26, 2021, 04:12 PM IST
Aamir Khan के सामने ही उनकी बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड को किया Kiss, फैमिली के साथ यूं सेलिब्रेट किया Chirstmas

सार

क्रिसमस (Christmas) का त्योहार 25 दिसंबर को दुनियाभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने अंदाज में ‘क्रिसमस’ मनाया। आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी बेटी आइरा खान (Ira Khan) और उनके ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया।

मुंबई। क्रिसमस (Christmas) का त्योहार 25 दिसंबर को दुनियाभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने अंदाज में ‘क्रिसमस’ मनाया। आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी बेटी आइरा खान (Ira Khan) और उनके ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। पार्टी के दौरान ही आइरा ने पापा आमिर खान के सामने ही ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे को Kiss कर लिया। सोशल मीडिया पर आइरा और नुपुर की फोटो खूब वायरल हो रही है। 

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा (Ira Khan) ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें वो पापा आमिर खान और BF नुपुर शिखरे और एक अन्य फ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं। सभी ने टेलीस्कोप के पास बैठकर पोज दिया। फोटो में एक बात गौर करने वाली है। इन सभी ने मैचिंग ड्रेस पहन रखी है। सभी ने लाल-नीले रंग की चेक वाली शर्ट और पायजामा पहना था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आइरा खान ने लिखा- मैरी क्रिसमस। बता दें कि आइरा ने नुपुर को किस करती हुई जो फोटो शेयर की वो क्रिसमस ईव की है। इसमें कपल रेड एंड ग्रीन कलर के स्वेटशर्ट और डेनिम में दिख रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइरा और नुपुर करीब डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं। यहां तक कि आइरा अपनी मां रीना दत्ता (Reena Dutta) से भी नुपुर को मिलवा चुकी हैं। दोनों अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ चुके हैं। जून, 2021 में आइरा ने नुपुर शिखरे और अपनी रोमांटिक फोटोज से भरा एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें आइरा ब्वॉयफ्रेंड की बांहों में प्यार में डूबी नजर आई थीं। इस वीडियो में वेकेशन से लेकर वर्कआउट और पार्टी तक के कई फोटोज शामिल थे। 

आइरा (Ira Khan) ने वैलेंटाइन वीक के प्रॉमिस डे वाले दिन सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि वो नुपुर को डेट कर रही हैं। उन्होंने नुपुर के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- तुम्हारे साथ वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है। नुपुर के साथ आइरा के रिलेशनशिप की खबरें अक्टूबर, 2020 से तब सुर्खियों में आई थीं, जब आइरा ने उनके नाम का टैटू गुदवा लिया था। इससे पहले दिसंबर, 2019 में आइरा म्यूजिक कंपोजर मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि बाद में आइरा का मिशाल कृपलानी से ब्रेकअप हो गया था। 

कौन हैं आइरा के ब्वॉयफ्रेंड नुपुर : 
नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) सेलिब्रिटी फिटनेस कोच हैं। वो आमिर खान, इरा खान और सुष्मिता सेन को ट्रेनिंग दे चुके हैं। इरा की बात करें तो उनका इंटरेस्ट डायरेक्शन फील्ड में है। बीते दिनों इरा उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने बताया था कि वो भी डिप्रेशन का शिकार हुई थीं। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स की सलाह ली।

ये भी पढ़ें-
मम्मी Kareena Kapoor की गोद में हैरान-परेशान दिखा छोटा बेटा जेह, बार-बार पलटकर देखता रहा इन्हें

Salman Khan-Katrina Kaif और इन स्टार्स की क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्मों ने किया हंगामा, इस मूवी ने गाड़े झंडे

कभी Shilpa Shetty की गोद में तो कभी हाथ छुड़ा कर भागती दिखी नन्हीं समीशा, वायरल हो रहीं मां बेटी की Cute Photo

करीना कपूर फैमिली के साथ Christmas मनाने पहुंचीं अमृता के घर, बेटे अरहान के साथ ग्लैमरस अंदाज में दिखीं मलाइका

आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद पहली बार Suhana Khan आईं नजर, दोस्तों संग किया नाइट आउट, वायरल हो रही तस्वीरें

Rohman Shawl से पहले इन 10 से इश्क फरमा चुकी है Sushmita Sen, किसी के साथ भी नहीं टिक पाया रिश्ता

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग
Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?