
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी हालिया फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखकर आमिर खान (Aamir Khan) सदमे में हैं। रिपोर्ट्स में आमिर के करीबो सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आमिर को 'लाल सिंह चड्ढा' से बेहद उम्मीदें थीं और उन्होंने ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि बॉक्स ऑफिस पर इसका इतना बुरा हाल होगा।
फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से लगा आघात
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के करीबी दोस्त के हवाले से लिखा है, "आमिर ने 'फ़ॉरेस्ट गंप' (टॉम हैंक्स स्टारर 1994 की हॉलीवुड फिल्म) का सबसे बेहतर वर्जन बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत की थी। लेकिन इसे मिली प्रतिक्रिया ने उन्हें गहरा आघात दिया है। इसके चलते वे सदमे में हैं।
डिस्ट्रीब्यूटर्स ने की मुआवजे की मांग
इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि फिल्म की असफलता को देखते हुए इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स ने आमिर खान से मुआवजे की मांग की है। क्योंकि उन्हें इसके चलते बेहद नुकसान उठाना पड़ा है। चूंकि आमिर इस फिल्म के एक्टर होने के साथ-साथ को-प्रोड्यूसर भी हैं। इसलिए उन्होंने इसकी असफलता की जिम्मेदारी ली है और अब वे डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई में भी लग गए हैं।
4 दिन में सिर्फ 37 करोड़ रुपए कमा पाई फिल्म
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन इससे कई दिन पहले से सोशल मीडिया पर इसके लिए खिलाफ बायकॉट कैंपेन चल रहा था, जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है। फिल्म ने पहले दिन महज 11.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और वीकेंड ख़त्म होते-होते (रविवार तक) यह फिल्म सिर्फ 37 करोड़ रुपए पर सिमट गई। फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपए है और फिल्म की कमाई की रफ़्तार को देखते हुए मेकर्स को तगड़ा घाटा लगता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
4 साल बाद की थी आमिर ने पर्दे पर वापसी
'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। उनकी पिछली फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' 2018 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। आमिर को उम्मीद थी कि अद्वैत चंदन के निर्देशन वाली 'लाल सिंह चड्ढा' उनकी सफल वापसी करा सकती है। लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया। आमिर खान की अपकमिंग फिल्मों में स्पेनिश फिल्म 'Campeones' की रीमेक और गुलशन कुमार की बायोपिक 'मुग़ल' हैं।
और पढ़ें...
नए पोस्टर के साथ 'SALAAR' की रिलीज डेट का एलान, जानिए सिनेमाघरों में कब आएगी प्रभास की यह फिल्म?
7 एक्ट्रेस, जिनकी खूबसूरती पर कभी ज़माना फ़िदा था, आज उनकी हो गई ऐसी हालत कि पहचान पाना भी मुश्किल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।