उम्मीद ना थी 'लाल सिंह चड्ढा' का ऐसा हाल होगा...सदमे में आमिर खान, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने रखी डिमांड!

'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में करीना कपूर और साउथ इंडियन स्टार नागा चैतन्य की महत्वपूर्ण भूमिका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी हालिया फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है, उसे देखकर आमिर खान (Aamir Khan) सदमे में हैं। रिपोर्ट्स में आमिर के करीबो सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आमिर को 'लाल सिंह चड्ढा' से बेहद उम्मीदें थीं और उन्होंने ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि बॉक्स ऑफिस पर इसका इतना बुरा हाल होगा।

फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से लगा आघात

Latest Videos

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के करीबी दोस्त के हवाले से लिखा है, "आमिर ने 'फ़ॉरेस्ट गंप' (टॉम हैंक्स स्टारर 1994 की हॉलीवुड फिल्म) का सबसे बेहतर वर्जन बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत की थी। लेकिन इसे मिली प्रतिक्रिया ने उन्हें गहरा आघात दिया है। इसके चलते वे सदमे में हैं।

डिस्ट्रीब्यूटर्स ने की मुआवजे की मांग

इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि फिल्म की असफलता को देखते हुए इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स ने आमिर खान से मुआवजे की मांग की है। क्योंकि उन्हें इसके चलते बेहद नुकसान उठाना पड़ा है। चूंकि आमिर इस फिल्म के एक्टर होने के साथ-साथ को-प्रोड्यूसर भी हैं। इसलिए उन्होंने इसकी असफलता की जिम्मेदारी ली है और अब वे डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई में भी लग गए हैं। 

4 दिन में सिर्फ 37 करोड़ रुपए कमा पाई फिल्म

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन इससे कई दिन पहले से सोशल मीडिया पर इसके लिए खिलाफ बायकॉट कैंपेन चल रहा था, जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है। फिल्म ने पहले दिन महज 11.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और वीकेंड ख़त्म होते-होते (रविवार तक) यह फिल्म सिर्फ 37 करोड़ रुपए पर सिमट गई। फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपए है और फिल्म की कमाई की रफ़्तार को देखते हुए मेकर्स को तगड़ा घाटा लगता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। 

4 साल बाद की थी आमिर ने पर्दे पर वापसी

'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। उनकी पिछली फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' 2018 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। आमिर को उम्मीद थी कि अद्वैत चंदन के निर्देशन वाली 'लाल सिंह चड्ढा' उनकी सफल वापसी करा सकती है। लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया।  आमिर खान की अपकमिंग फिल्मों में स्पेनिश फिल्म 'Campeones' की रीमेक और गुलशन कुमार की बायोपिक 'मुग़ल' हैं।

और पढ़ें...

चौथे दिन LAAL SINGH CHADDHA' के मुकाबले 'RAKSHA BANDHAN' को मिली ज्यादा ग्रोथ, BOX OFFICE पर ऐसा रहा हाल

नए पोस्टर के साथ 'SALAAR' की रिलीज डेट का एलान, जानिए सिनेमाघरों में कब आएगी प्रभास की यह फिल्म?

पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म का ट्रेलर आते ही वायरल, लोग बोले-ऐसा ट्रेलर तो कभी बॉलीवुड में भी नहीं देखा

7 एक्ट्रेस, जिनकी खूबसूरती पर कभी ज़माना फ़िदा था, आज उनकी हो गई ऐसी हालत कि पहचान पाना भी मुश्किल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा