तंगहाली में जीवन गुजारने को मजबूर है ये एक्टर, वीडियो शेयर कर मांगी मदद, कहा-हालत बहुत बुरी है

कोरोना के लॉकडाउन ने बहुत लोगों की आर्थिक स्थिति को खराब कर दिया है। ना जाने कितने लोग बेरोजगार हो गए हैं। देश के साथ ही टीवी इंडस्ट्री का भी बुरा हाल है। लॉकडाउन के कारण काम ना होने और आर्थिक तंगी के कारण मनमीत ग्रेवाल और प्रेक्षा मेहता जैसे कलाकार खुदकुशी कर चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2020 10:05 AM IST / Updated: Jun 02 2020, 08:08 PM IST

मुंबई. कोरोना के लॉकडाउन ने बहुत लोगों की आर्थिक स्थिति को खराब कर दिया है। ना जाने कितने लोग बेरोजगार हो गए हैं। देश के साथ ही टीवी इंडस्ट्री का भी बुरा हाल है। लॉकडाउन के कारण काम ना होने और आर्थिक तंगी के कारण मनमीत ग्रेवाल और प्रेक्षा मेहता जैसे कलाकार खुदकुशी कर चुके हैं। इसी बीच टीवी आर्टिस्ट राजेश कारीर ने एक वीडियो के जरिए अपनी दर्दनाक हालत बयां करते हुए आर्थिक मदद मांगी है। राजेश कारीर ने टीवी शो 'बेगूसराय' में एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के पिता का रोल किया था। शो में एक्टर विशाल आदित्य सिंह भी थे और यह खूब पॉपुलर भी हुआ।

एक्टर ने बयां की आपबीती 

राजेश कारीर ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने आंसुओं को पीते हुई अपनी स्थिति के बारे में बता रहे हैं। वीडियो में वह कहते हैं, 'दोस्तों नमस्ते, मैं राजेश कारीर आर्टिस्ट हूं। बहुत सारे दोस्त और लोग शायद पहचानते होंगे मुझे। बात यह है कि अगर शर्म करूंगा तो यह जिंदगी बहुत भारी पड़ने वाली है। ऐसा मुझे लग रहा है। बस इतनी गुजारिश करना चाहता हूं आप लोगों से कि मुझे मदद की बहुत सख्त जरूरत है। हालात, बहुत ही नाजुक बने हुए हैं। मुंबई में 15-16 साल से फैमिली के साथ रहता हूं। वैसे भी मैं काफी टाइम से खाली ही था। और अब तो 2-3 महीने हो गए हालत बहुत ज्यादा खराब हो रही है।'

Dosto bs itna hi kahna chahta aap sb se ke mai kisi bi kimat pr zindagi se harna nhi chahta. Bs yhi ek tarika bacha mere...

Posted by Rajesh Dharas on Saturday, May 30, 2020

लोगों से मदद की लगाई गुहार 

राजेश ने लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा, 'मेरी आपसे बस इतनी ही गुजारिश है कि भले ही 300, 400 रुपये या जितने भी रुपए डाल देंगे तो बड़ी हेल्प होगी। मैं पंजाब लौट पाऊंगा। शूटिंग कब शुरू होगी या नहीं होगी कुछ पता नहीं। मुझे काम मिले, कब मिले या ना मिले कुछ पता नहीं। कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैं जीना चाहता हूं हारना नहीं चाहता। मेरी हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है कि भले ही 300-400 रुपए या कितना भी करें ताकि मैं पंजाब वापस चला जाऊं। मैं वहां कुछ छोटा-मोटा काम करके गुजारा कर लूंगा।'

राजेश ने शेयर किया बैंक डीटेल्स और फोन नंबर भी 

वीडियो मैसेज के अलावा राजेश कारीर ने अपने बैंक अकाउंट की डीटेल्स और फोन नंबर भी शेयर किया है, ताकि लोग उनकी आर्थिक मदद कर सकें। साथ ही उन्होंने लिखा है, 'दोस्तों, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं किसी भी सूरत में अपनी जिंदगी नहीं खोना चाहता। यही एकमात्र रास्ता बचा है मेरे पास। प्लीज मेरी मदद कीजिए। मैं बैंक डीटेल्स शेयर कर रहा हूं।'

टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं राजेश 

बता दें कि राजेश कारीर टीवी शोज के अलावा 'अग्निपथ' रीमेक और 'मंगल पांडे: द राइजिंग' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। सिर्फ राजेश कारीर ही नहीं, बल्कि आर्थिक तंगी के शिकार कलाकारों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। हाल ही पॉपुलर एक्टर आशीष रॉय भी ने भी अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताया था और इलाज के लिए सोशल मीडिया पर पैसों की सलमान से गुहार लगाई थी।

सबसे चर्चित वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

शहीद भगत सिंह की बहन को लेकर फैलाए एक झूठ से रो पड़ा देश, जानें सच

दिमाग की बत्ती जलाओ और IAS इंटरव्यू के इन 5 अटपटे सवालों के दो जवाब

डोली धरती, खिसकी जमीन, जिंदा ही दफ़न हो गए 20 लोग

मौत को ऐसे भी दी जा सकती है मात, किस्मत का खेल दिखाता ये लाजवाब वीडियो

ऐसे तैयार किया जाता है तिरुपति बालाजी का प्रसाद

अपने बच्चे को बचाने के लिए काले नाग से भिड़ गई मां, आगे जो हुआ वो कर देगा हैरान

Share this article
click me!