Adipurush के टीजर में रावण को देख चकराया लोगों का माथा, पूछा- इसे अलाउद्दीन खिलजी क्यों बना दिया?

लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'आदिपुरुष' अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वैसे तो लोगों को फिल्म का एक भी सीन पसंद नहीं आया है। लेकिन सबसे ज्यादा मजाक रावण वाले सीन्स का उड़ाया जा रहा है।

Gagan Gurjar | Published : Oct 3, 2022 11:01 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर रविवार शाम अयोध्या से लॉन्च किया गया। लेकिन यह दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। भारी-भरकम VFX वाले इस टीजर को देखने के बाद लोग फिल्म के मेकर्स को भला-बुरा कह रहे हैं और इसे एक एनिमेटेड और कार्टून फिल्म बता रहे हैं। लोगों का सबसे ज्यादा माथा रावण को देखकर चकरा रहा है, जिसका किरदार सैफ अली खान ने निभाया है। लंबी दाढ़ी और छोटे बालों वाली स्पाइक हेयरस्टाइल देखकर लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं।

सैफ के लुक पर आए ऐसे कमेंट

सैफ अली खान के रावण वाले लुक की तस्वीर साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "रावण! सीरियसली। यार इससे अच्छे कैरेक्टर पर कार्टून में वर्क करते हैं। पता नहीं क्या सोच कर इनको ऐसा लुक दिया। हिंदू कल्चर का सम्मान नहीं कर सकते तो निवेदन है कि अपमान भी मत करो।"

एक यूजर का कमेंट है, "सैफ अली खान का आइडिया। अगर मैं रावण को मुग़ल स्टाइल में रिप्रेजेंट करूं तो वह कैसा होगा और यहां हम देख रहे हैं।"

एक यूजर ने लिखा है, "आदिपुरुष में  सैफ़ अली ख़ान रावण के मुकाबले इस्लामी आक्रमणकारी की तरह दिखते हैं?"

एक यूजर की पोस्ट है, "रावण त्रेता युग के सबसे विद्वानों में से एक था। ये क्या बना दिया रावण को?"

एक यूजर की पोस्ट है, "लाख बुराइयां थीं रावण में, लेकिन उसने कभी ऐसी हेयरस्टाइल नहीं रखी।"

एक यूजर की पोस्ट है, "सीरियसली! क्या वे रावण का नाम बदलकर रिजवान रख रहे हैं। उसकी दाढ़ी किसने स्टाइल की? जावेद हबीब ने? उन्होंने उसे अलाउद्दीन खिलजी जैसा बना दिया।" 

एक यूजर ने लिखा है, "यह बाबर, औरंगजेब या तैमूर जैसा दिख रहा है लेकिन किसी भी एंगल से रावण नहीं लग रहा। बॉलीवुड फिर फेल हो गया।

एक यूजर का कमेंट है, "रावण के पास इधर-उधर जाने के लिए पुष्पक विमान था, कोई राक्षसी चमगादड़ नहीं। यहां तक कि रावण भी राक्षास नहीं था, वह ब्राह्मण और सबसे बड़ा धार्मिक व्यक्तित्व था।"

2023 में रिलीज होगी फिल्म

'आदिपुरुष' का निर्देशन 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' के डायरेक्टर रहे ओम राउत ने किया है। फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता, सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नागे हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले लगभग 500 करोड़ रुपए में हुआ है। इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और ओम राउत हैं। फिल्म 12 जनवरी 2023 को हिंदी के साथ तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी।फिल्म को 3D और आईमैक्स 3D फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा।

और पढ़ें...

VIKRAM VEDHA: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बुरा हाल, दो फ्लॉप फिल्मों से भी कम रहा 3 दिन का कलेक्शन

आखिर 'ब्रह्मास्त्र' ने तोड़ डाला 'KGF Chaper 2' की कमाई का यह रिकॉर्ड, लेकिन नहीं दे पाएगी इस फिल्म को मात

BOX OFFICE: ऐश्वर्या राय की 'PS1' की तूफानी कमाई, 3 दिन में दी रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' को पटखनी

'PS1' समेत इन 10 इंडियन फिल्मों ने पहले दिन ही बनाया कमाई का रिकॉर्ड, टॉप 9 में बॉलीवुड की एक भी फिल्म नहीं

 

Share this article
click me!