VIKRAM VEDHA: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बुरा हाल, दो फ्लॉप फिल्मों से भी कम रहा 3 दिन का कलेक्शन

'विक्रम वेधा' 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लगभग 175 करोड़ रुपए बजट में बनी यह फिल्म दुनियाभर की लगभग 5640 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जिनमें से लगभग 4007 स्क्रीन्स भारत में हैं और 1633 स्क्रीन्स विदेशों की शामिल हैं। 

Gagan Gurjar | Published : Oct 3, 2022 9:46 AM IST / Updated: Oct 03 2022, 03:32 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाल दिखाने में नाकामयाब साबित हो रही है। फिल्म ने पहले वीकेंड में जितना कलेक्शन किया है, लगभग उतनी कमाई तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' ने पहले दिन ही कर ली थी। दिलचस्प बात यह है कि इस साल रिलीज हुईं बॉलीवुड की दो फ्लॉप फिल्मों का वीकेंड कलेक्शन भी 'विक्रम वेधा' से ज्यादा है।

'विक्रम वेधा' की तीन दिन की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुष्कर गायत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 10.58 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में लगभग 18 फीसदी की बढ़त हुई और फिल्म का कलेक्शन करीब 12.51 करोड़ रुपए रहा। इसी तरह तीसरे दिन फिल्म ने दूसरे दिन के मुकाबले तकरीबन 15 फीसदी ज्यादा कलेक्शन किया। यानी रविवार को फिल्म की कमाई करीब 14.50 करोड़ रुपए रही। इस हिसाब से तीन दिन में 'विक्रम वेधा' ने करीब 37.59 करोड़ रुपए कमाए हैं। बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' ने भारत में पहले दिन लगभग 36-38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

ये हैं पहले वीकेंड की टॉप 5 फ़िल्में

अब वीकेंड में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड की इस साल की फिल्मों की बात करते हैं। इस लिस्ट में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 120.75 करोड़ रुपए की कमाई कर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' टॉप पर है। दूसरे स्थान पर 'भूल भुलैया 2' है, जिसने पहले वीकेंड में लगभग 55.96 करोड़ रुपए कमाए थे। तीसरे पायदान पर 'सम्राट पृथ्वीराज' है, जिसका पहले वीकेंड का कलेक्शन करीब 39.40 करोड़ रुपए रहा था। चौथी रैंक 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की है, जिसकी पहले वीकेंड कि कमाई करीब 39.12 करोड़ रुपए थी और पांचवें नंबर पर 'लाल सिंह चड्ढा' 37.96 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ है। बता दें कि इनमें अक्षय कुमार स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' और आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप साबित हुई थीं, जबकि आलिया भट्ट अभिनीत 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एवरेज रही थी।

तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक

'विक्रम वेधा' 2017 में इसी नाम से आई तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है, जिसमें आर. माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाया था। ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर भी पुष्कर-गायत्री ही थे।  वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब देखना यह है कि फिल्म की हिंदी रीमेक किस दिशा में जाती है। वैसे शुरुआती आंकड़े चीख-चीख कर कह रहे हैं कि इसका बॉक्स ऑफिस पर बजट निकाल पाना भी मुश्किल होगा।

और पढ़ें...

आखिर 'ब्रह्मास्त्र' ने तोड़ डाला 'KGF Chaper 2' की कमाई का यह रिकॉर्ड, लेकिन नहीं दे पाएगी इस फिल्म को मात

BOX OFFICE: ऐश्वर्या राय की 'PS1' की तूफानी कमाई, 3 दिन में दी रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' को पटखनी

'PS1' समेत इन 10 इंडियन फिल्मों ने पहले दिन ही बनाया कमाई का रिकॉर्ड, टॉप 9 में बॉलीवुड की एक भी फिल्म नहीं

Adipurush Teaser: 500 करोड़ में बनी प्रभास की फिल्म का टीजर आउट, GFX शानदार, लेकिन इस सीन पर हो सकता है विवाद

Read more Articles on
Share this article
click me!