सार

अयान मुखर्जी के निर्देशन वाली 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' उनकी मोस्ट अवैटेड ट्रायोलॉजी की पहली फिल्म है, जो सिनेमाघरों में अपना चौथा सप्ताह कंप्लीट करने जा रही है।तकरीबन 410 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म धीरे-धीरे ही सही, अब भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' (Brahmastra Part One : Shiva) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फिल्म ने इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'KGF Chapter 2' को एक मामले में पटखनी दे दी है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन इतना ज्यादा कर लिया है। बल्कि यह सिर्फ अमेरिका में 'KGF Chapter 2' पर भारी पड़ी है।

ब्रह्मास्त्र ने अमेरिका अमे इतनी कमाई की

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रॉकस्टार यश स्टारर 'KGF Chapter 2' ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7.6 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। वहीं, 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' ने चौथा वीकेंड बीतते-बीतते यहां तकरीबन 7.8 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से 'ब्रह्मास्त्र' ने यूएसए बॉक्स ऑफिस पर 'KGF 2' के मुकाबले लगभग 0.2 मिलियन डॉलर ज्यादा कमा लिए हैं। 

दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

'ब्रह्मास्त्र' अब अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी इंडियन फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'RRR' टॉप पर है, जिसे पछाड़ना 'ब्रह्मास्त्र' के वश के बाहर की बात है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी 'RRR' ने यूएसए के बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 14.5 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।

टॉप 5 में बॉलीवुड का पलड़ा भारी

अब अगर यूएसए के बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो इस सूची में बॉलीवुड का पलड़ा साउथ इंडियन सिनेमा पर भारी पड़ता नजर आता है। जी हां, लिस्ट में 60 फीसदी यानी 3 फ़िल्में बॉलीवुड से हैं और बाकी दो फ़िल्में साउथ इंडियन सिनेमा से। पहले स्थान पर 'RRR', दूसरे स्थान पर 'ब्रह्मास्त्र' और तीसरे स्थान पर 'KGF Chapter 2' के बाद चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार स्टारर 'द कश्मीर फाइल्स' और आमिर खान अभिनीत 'लाल सिंह चड्ढा' हैं। इन दोनों फिल्मों ने यूएसए में क्रमशः 4 मिलियन डॉलर और 3.5 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। वैसे इस लिस्ट में बड़ा उलटफेर संभव है। क्योंकि ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय स्टारर 'PS1' ने यूएस ने पहले वीकेंड के बाद ही लगभग 4 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।

9 सितम्बर को रिलीज हुई थी 'ब्रह्मास्त्र'

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' 9 सितम्बर को रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी, मौनी रॉय, सौरव गुर्जर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। वहीं, प्रशांत नील निर्देशित 'KGF Chapter 2' 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

और पढ़ें...

BOX OFFICE: ऐश्वर्या राय की 'PS1' की तूफानी कमाई, 3 दिन में दी रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' को पटखनी

'PS1' समेत इन 10 इंडियन फिल्मों ने पहले दिन ही बनाया कमाई का रिकॉर्ड, टॉप 9 में बॉलीवुड की एक भी फिल्म नहीं

Adipurush Teaser: 500 करोड़ में बनी प्रभास की फिल्म का टीजर आउट, GFX शानदार, लेकिन इस सीन पर हो सकता है विवाद

दुर्गा पूजा में काजोल-अजय देवगन के बेटे ने परोसा भोग, VIDEO दिखा कुछ ऐसा कि लोग लेने लगे एक्ट्रेस के मजे