Masoom Sawaal Poster: सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर देखकर भड़के लोग, दो दिन बाद रिलीज होनी है फिल्म

Published : Aug 03, 2022, 09:51 PM IST
Masoom Sawaal Poster: सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर देखकर भड़के लोग, दो दिन बाद रिलीज होनी है फिल्म

सार

फिल्म 'काली' के बाद अब फिल्म 'मासूम सवाल' के पोस्टर पर विवाद खड़ा हो गया है। इस पोस्टर में सैनिटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर दिखाई गई है, जिसका कई लोग विरोध कर रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला...

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की विवादित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर विवाद को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ कि इंडस्ट्री में एक नई फिल्म के पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया है। यह पोस्टर है फिल्म 'मासूम सवाल' का जिसमें सैनिटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की फोटो बनी हुई है। पीरियड्स पर बनी यह फिल्म 2 ही दिन बाद रिलीज होने वाली है। अब इसके पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है। कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। फिल्म का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज हुआ था। यूट्यूब पर इस ट्रेलर के कमेंट बॉक्स में भी कई लोगों ने पोस्टर का विरोध किया है। यह फिल्म 5 अगस्त को रिलीज होने वाली है। अब यह मामला फिर से सोशल मीडिया पर हाइलाइट हो गया है।

हमारा इरादा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं 
वहीं पोस्टर विवाद पर अब फिल्म के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय और एक्ट्रेस एकावली खन्ना का बयान सामने आया है। डायरेक्टर संतोष ने कहा कि हमारा इरादा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वहीं फिल्म में वकील की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस एकावली खन्ना ने कहा, 'मुझे पोस्टर को मिले किसी भी रिएक्शन के बारे में पता नहीं है, लेकिन अगर ऐसा है तो मैं बस इतना कह सकती हूं कि मेकर्स का किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। फिल्म का मकसद केवल समाज की दकियानूसी सोच को तोड़ना है। आज की पीढ़ी में अंधविश्वास की कोई जगह नहीं है जो महिलाओं पर जबरन लादा जाता है।'

 

फिल्म में कह दी बड़ी बात
फिल्म के 2.25 मिनट के ट्रेलर में एक ऐसी छोटी बच्ची की कहानी दिखाई गई है जो मीरा बाई की तरह कृष्ण को अपने साथ रखती है। यह बच्ची कृष्ण को अपना भाई मानती है। जैसे ही वो थोड़ी बड़ी होती है उसे पीरियड्स होने लगते हैं। इस दौरान उसे 4 से 5 दिनों के लिए उसे कृष्णा से दूर रहने के लिए कहा जाता है क्योंकि वह अशुद्ध है। इससे बच्ची परेशान हो जाती है और इस समस्या को लेकर कोर्ट में जाती है। पूरी फिल्म इस बच्ची के एक 'मासूम सवाल' पर बुनी गई है कि वह अशुद्ध कैसे? 

और पढ़ें...

पोज देने के लिए कीचड़ में लेट गईं शहनाज गिल, लोग बोले- मम्मी मारेगी, महज दो घंटे में मिले 4 लाख लाइक्स

63 साल की नीना गुप्ता के साथ काम नहीं करना चाहते हैं मेल एक्टर्स, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

एक्स वाइफ श्वेता तिवारी और बेटी को याद करके रो पड़े राजा चौधरी, बोले- 'हार्टब्रोकन हूं इसलिए शराब की लत है'

जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी ने शेयर की बाथरूम सेल्फी, चेंज करने के बीच में कैप्चर कीं ऐसी तस्वीरें

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

O Romeo में शाहिद कपूर का इंटेंस अवतार, विशाल भारद्वाज की फिल्म के टीजर ने लगाई आग?
Kriti Sanon Bhojpuri Song पर जमकर नाचीं, बहन नूपुर के संगीत से वायरल हुआ वीडियो!