- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पोज देने के लिए कीचड़ में लेट गईं शहनाज गिल, लोग बोले- मम्मी मारेगी, महज दो घंटे में मिले 4 लाख लाइक्स
पोज देने के लिए कीचड़ में लेट गईं शहनाज गिल, लोग बोले- मम्मी मारेगी, महज दो घंटे में मिले 4 लाख लाइक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के जरिए जबरदस्त फेम हासिल करने वालीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पंजाब की कटरीना कैफ (Katrina Kaif) कही जाने वालीं यह एक्ट्रेस इन तस्वीरों में कीचड़ में नहाती हुई नजर आईं। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहन रखा है और वे इस नेचुरल स्पा को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। उनका यह अवतार देखकर उनके फैंस भी और सोशल मीडिया यूजर्स भी चौंक गए हैं। सभी उनके कमेंट बॉक्स पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इस खबर में वायरल तस्वीरें (Viral Photos) देखते हुए जानिए फैंस ने शहनाज से क्या कहा...

शहनाज ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'स्पा टाइम #offroading'। इन तस्वीरों के देखकर तो ऐसा ही लग रहा है जैसे शहनाज ने फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी में मिल जावां...' को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया है।
इन फोटोज में शहनाज कीचड़ में पोज देते हुए बेहद कम्फर्टेबल नजर आईं। महज दो घंटे में उनकी इस पोस्ट को 4 लाख लोगों ने लाइक किया।
तस्वीरों में शहनाज खुद अपने हाथ से खुद से कीचड़ मसाज देती नजर आईं। इस बीच कुछ फनी हरकतें करते हुए उन्होंने मिट्टी का टीका लगाते हुए भी पोज दिया।
उनकी इन फोटोज में फैंस एक बार फिर से उनकी क्यूटनेस देखकर उनके दीवाने हो गए। एक यूजर ने लिखा- छोटी सी क्यूट बच्ची। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आप एक ब्यूटी आइकन हो। वहीं एक यूजर ने तो शहनाज को डाउन टू अर्थ बता दिया। इतना हीनहीं एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'मम्मी मारेगी...कीचड़ में खेल रहे हो न?'
बता दें कि शहनाज अब तक पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में ही सक्रिय थीं पर अब वे जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वे सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में नजर आएंगी। यह फिल्म 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होने वाली है।
और पढ़ें...
जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी ने शेयर की बाथरूम सेल्फी, चेंज करने के बीच में कैप्चर कीं ऐसी तस्वीरें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।