PHOTOS : देर रात कान्स से लौटीं ऐश्वर्या राय, सुनसान एयरपोर्ट पर सहमी बेटी आराध्या तो ऐसे बढ़ाई हिम्मत

कान्स फिल्म फेस्टिवल से परिवार सहित देर रात मुंबई लौटीं ऐश्वर्या राय मुंबई एयरपोर्ट पर सहमी हुई बेटी आराध्या बच्चन को प्रोटेक्ट करती नज़र आईं। वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी पत्नी और बेटी को सुरक्षित कार तक पहुंचाकर पति का फ़र्ज़ निभाया। 

मुंबई. एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या (Aaradhya) के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में हिस्सा लेने के बाद मुंबई लौट आई हैं। शनिवार रात पूरे परिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या जहां आराध्या को प्रोटेक्ट करती नज़र आईं तो वहीं, अभिषेक पत्नी और बेटी दोनों को सुरक्षा चक्र देते दिखाई दिए।

Latest Videos

सहमी हुई सी थीं आराध्या

दरअसल, जब फैमिली एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थी, तब आराध्या इधर-उधर देख रही थीं और कुछ सहमी सी लग रही थीं। इस दौरान ऐश्वर्या ने उनका हाथ थाम लिया, जैसे कि वे बेटी से कह रही हों, चिंता मत करो, मां तुम्हारे साथ है। वहीं, अभिषेक पत्नी और बेटी को सुरक्षा देते हुए न केवल कार तक ले गए, बल्कि पहले उन्हें अंदर बैठाया, उसके बाद खुद दूसरी साइड जाकर अपनी सीट पर बैठ गए।

सोशल मीडिया पर तारीफ़ भी, ट्रोलिंग भी

सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार के इस रूप की खूब तारीफ़ हो रही है। जैसे कि एयरपोर्ट के एक वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "ऐश्वर्या आराध्या का हाथ पकड़कर उसे यह विश्वास दिला रही हैं कि नर्वस मत हो, मां तुम्हारे साथ है। उनकी यह बात पसंद आयी। मां हमेशा अपने बच्चे की रक्षा करती है, फिर चाहे बच्चा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "वे शायद अपनी बेटी के लिए प्रोटेक्टिव हैं, क्योंकि वे जानती हैं कि सुर्खियों में हैं। भीड़ या क्रेजी फैन द्वारा उन्हें आसानी से नुकसान पहुंचाया जा सकता है।"

हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "छोटी बच्ची हो क्या, जो हाथ पकड़कर आती हो। अरे हाथों को छोड़ भी दिया करो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "वह बड़ी हो गई है। प्लीज उसे हाथ छोडकर चलने दें। मां के रूप में ऐश्वर्या हमेशा जुनूनी दिखाई देती हैं।" एक यूजर ने लिखा, "फिर से हाथ पकड़ा है।" तो वहीं, एक अन्य यूजर ने ऐश्वर्या को ताना मारते हुए लिखा, "ये कहीं भी जाती है, अपनी बेटी को साथ ले जाती है। वो पढ़ती-वढ़ती भी है क्या? अपने काम में उसको क्यों ले जाती है।"

17 मई को कान्स रवाना हुई थी बच्चन फैमिली

ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और आराध्या 17 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल पेरिस को प्रमोट करने पहुंचीं ऐश्वर्या रेड कार्पेट के अलावा कान्स की आफ्टर पार्टी में भी शामिल हुई थीं। वहां से लौटने से पहले एक पूरा दिन उन्होंने कान्स घूमने में बिताया।

मणि रत्नम की फिल्म में नज़र आएंगी ऐश्वर्या

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या की अगली फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' है और यह हिस्टोरिकल ड्रामा तमिल भाषा में बन रही है। 30 सितम्बर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम हैं। वहीं, पिछली बार 'दसवीं' में दिखे अभिषेक बच्चन तमिल भाषा की फिल्म 'SSS7' की हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे, जिसे ओरिजिनल फिल्म के निर्देशक आर. पर्थिबन ही डायरेक्ट कर रहे हैं।

और पढ़ें...

49 साल के एक्टर ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, बोले- मुझसे ऐसी मांग की थी कि मैं SHOCKED रह गया था

सारा अली खान के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले कार्तिक आर्यन, जानिए क्या कहा?

14 साल बड़ा यह एक्टर था ऐश्वर्या राय का पहला हीरो, कभी हर 15 दिन में रिलीज होती थी इसकी फिल्म

बॉबी देओल को याद आया वह दौर, जब बच्चे पूछने लगे थे- पापा काम पर क्यों नहीं जाते?

'असली मां-बाप' के चक्कर में उलझे 38 साल के सुपरस्टार धनुष, नोटिस भेजकर की यह मांग

Cannes के रेड कार्पेट पर महिला ने सबको किया SHOCKED, कपड़े उतारकर चिल्लाई- हमारा रेप करना बंद करो

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
'2700 करोड़ का PM आवास... 5000 सूट, 200 करोड़ का झूमर' Sanjay Singh ने किया चौंकाने वाला दावा