गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन, खुद ही कर सकते हैं एक्टिंग भी

सिनेमा जगत में दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले एक्टर अजय देवगन भी कम देशभक्त नहीं हैं। देश को जब जरूरत पड़ी है तो वो भी मदद के लिए आगे आए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी देशभक्ति का जज्बा फिल्मों में भी दिखाया है। फिर वो चाहे 'गंगाजल' हो या फिर 'Loc कारगिल'।

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 8:05 AM IST

मुंबई. सिनेमा जगत में दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले एक्टर अजय देवगन भी कम देशभक्त नहीं हैं। देश को जब जरूरत पड़ी है तो वो भी मदद के लिए आगे आए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी देशभक्ति का जज्बा फिल्मों में भी दिखाया है। फिर वो चाहे 'गंगाजल' हो या फिर 'Loc कारगिल'। अब हाल ही में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों ने अपनी शहादत दे दी। इसके बाद देश में गुस्से का माहौल था, लोगों ने चीनी प्रोडक्ट्स को ब्वॉयकॉट कर दिया। सरकार ने भी सुरक्षा का हवाला देते हुए टिक टॉक समेत 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया। ऐसे में अब गलवान की इस घटना को अजय देवगन बड़े पर्दे के जरिए लोगों को दिखाना चाहते हैं।  

China fears admitting Galwan valley casualties may lead to unrest ...  

अजय देवगन बनाना चाहते हैं फिल्म 

अजय देवगन सभी फिल्म निर्माताओं के बीच तेजी दिखाते हुए भारत और चीन सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प को आधार बनाकर एक फिल्म का निर्माण करने का मन बनाया है। अजय के आधिकारिक प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने अभी तक इस फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया है और ना ही मूवी के कलाकारों के बारे में कोई खुलासा हुआ है। अभी तक तो यह कहना भी मुश्किल है कि इस फिल्म में खुद अजय देवगन भी अभिनय करेंगे या नहीं।

20 जवानों ने दी थी शहादत 

फिलहाल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म के कलाकारों और कर्मचारियों को लेकर ही चर्चा जारी है। लेकिन, इतना तो जरूर है कि इस फिल्म को अजय देवगन अपने होम प्रोडक्शन के तहत ही बनाएंगे। इस मूवी की कहानी भारत और चीन के बीच सीमा पर हुई झड़प में शहीद हुए 20 जवानों की कहानी को बयां करेगी। गौरतलब है कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी थी। इसके बाद पूरे देश में चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए सोशल मीडिया पर एक आंदोलन चल गया। हाल ही में भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर 59 चीनी एप्लीकेशंस को भारत में बैन कर दिया है।

गौरतलब है कि अजय देवगन बड़े पर्दे पर पिछली बार अपनी फिल्म 'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' में नजर आए थे। अब वो ओटीटी पर रिलीज होने वाली अपनी अगली फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगे। इसमें अजय के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क और शरद केलकर की मुख्य भूमिकाओं में हैं।
 

Share this article
click me!