
मुंबई. यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) की रिलीज को 18 दिन हो गए है और फिल्म की कमाई की रफ्तार अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। केजीएफ 2 के बाद जितनी भी फिल्में रिलीज हुई उनमें से ज्यादातर बॉक्सऑफिस पर ढेर हो गई। इसी बीच 29 अप्रैल को अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की हीरोपंती 2 (Heropanti 2) रिलीज हुई। हालांकि, इन दिनों की फिल्म का कलेक्शन केजीएफ 2 के मुकाबले खास नहीं रहा। पहले दिन जहां रनवे 34 की धीमी रफ्तार रही वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी आई। इसका उलट हीरोपंती 2 की ओपनिंग अच्छी रही लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में रूकावट देखने को मिली। आपको बताते हैं कि आखिर दोनों ही फिल्मों ने दूसरे दिन कितनी कमाई की।
अजय देवगन की रनवे 34 का कलेक्शन
बात अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 की करें तो दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन फिल्म करीब 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो दो दिन फिल्म का कलेक्शन 8 करोड़ के करीब पहुंच गया है। रिपोर्ट्सी की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिलेगा। बता दें कि फिल्म की पहले दिन की कमाई बहुत कम रही लेकिन आगे इसकी रफ्तार में बढ़ोत्तरी की उम्मीज जताई जा रही है। आपको बता दें कि फिल्म अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, आकांक्षा सिंह लीड रोल में है। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों ही अजय देवगन है। ये फिल्म 2015 में हुई सच्ची घटना पर आधारित है।
टाइगर श्रॉफ की होरीपंती 2 का कलेक्शन
आपको बता दें कि हिंदी बेल्ट में जितनी सफलता इन दिनों साउथ की फिल्मों को मिल रही है, उतनी कामयाबी बॉलीवुड फिल्मों को नहीं मिल रही है। साउथ की फिल्म पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ 2 ने बॉक्सऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बात टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 के कलेक्शन की करें तो इस फिल्म ने पहले दिन जहां अच्छी कमाई की वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई पर ब्रेक लग गया। बता दें कि पहले दिन इस फिल्म ने करीब 7 करोड़ रुपए कमाए थे, लेकिन दूसरे दिन दिन फिल्म की कमाई कम हो गई। दो दिन में फिल्म ने करीब 12.5 करोड़ रुपए की कमाए। माना जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। अहमद खान की इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी विलेन का रोल प्ले कर रहे है।
ये भी पढ़ें
क्या अनुष्का शर्मा की इन महंगी चीजों के बारे में जानते हैं आप, एक की कीमत सुनकर चकरा जाएगा माथा
अनुष्का शर्मा के सामने इस बात को लेकर रो पड़े थे विराट कोहली, वामिका के पापा ने खुद खोला था ये राज
मौत से पहले ही इरफान खान ने पत्नी और बच्चों के लिए कर दिया था इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का इंतजाम
PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक
लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।