दिवाली पर आपके परिवार के साथ गेम खेलने आ रहे अजय देवगन, तैयार रहे 'THANK GOD' कहने के लिए

Published : Sep 08, 2022, 03:01 PM ISTUpdated : Sep 08, 2022, 04:59 PM IST
दिवाली पर आपके परिवार के साथ गेम खेलने आ रहे अजय देवगन,  तैयार रहे 'THANK GOD' कहने के लिए

सार

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म थैंक गॉड इस साल दिवाली के मौके पर यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म से जुड़े अजय-सिद्धार्थ का लुक रिवील किया गया है। वहीं, फिल्म का ट्रेलर 9 सितंबर को आएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने  अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड (Thank God) से अपना ही पहला लुक गुरुवार को रिवील किया। फिल्म के पोस्टर में अजय एक सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं। काले रंग के सूट-बूट में अजय जहां बेहद डैशिंग लग रहे हैं। वहीं, उनके चेहरे पर एक अलग ही भाव देखने को मिल रहा है। फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- इस दिवाली चित्रगुप्त आ रहे है आपके और आपकी फैमिली के साथ गेम खेलने। वहीं, फिल्म में अजय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) भी लीड रोल में  है। सिद्धार्थ ने अपना लुक रिवील किया है। उन्होंने ट्विटर पर अपने लुक का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- इस दिवाली होगा सभी कर्मों का हिसाब, जब एक कॉमन मैन का होगा चित्रगुप्त से सामना, तो कैसी होगी उनकी जिंदगी। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी है। आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 9 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। 


25 अक्टूबर को रिलीज फिल्म थैंक गॉड
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म थैंक गॉड इस साल दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक कॉमेडी ड्रामा है और फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी आकाश कौशिक और मधुर शर्मा ने लिखी है। कहा जा रहा है कि ये मूवी यमलोक की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में जहां अजय देवगन चित्रगुप्त का रोल प्ले कर रहे है, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे और रकुल प्रीत सिंह उनकी लवर होंगी। फिल्म में तीनों के बीच जबरदस्त कॉमेडी और ड्रामा देखने का मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे समय बाद कोई कॉमेडी ड्रामा रिलीज हो रही है। बता दें कि सिद्धार्थ और रकुल इससे पहले नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी में नजर आए थे। 


फ्लॉप ही अजय देवगन की पिछली फिल्म
आपको बता दें कि इस साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाना जरा मुश्किल नजर आ रहा है। अभी तक की रिलीज तकरीबन सभी फिल्में फ्लॉप ही साबित हुई है। वहीं, अजय देवगन पिछली बार फिल्म रनवे 34 में नजर आए थे। फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर इतनी खराब रही कि यह अपनी लागत भी ठीक से वसूल नहीं कर पाई। वहीं, अजय की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे गोलमाल 5, दृश्यम 2, गोबर, सिंघम 3 में नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें
Liger फेल, छुपते-छुपाते वेकेशन पर निकली अनन्या पांडे, PHOTOS देख एक बोला- फ्लॉप के बाद भी मौज कर रही

Brahmastra से पहले इन फिल्मों की हुई सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग, No. 1 पर कोई खान नहीं, इस सुपरस्टार का कब्जा

ब्रह्मास्त्र से RRR तक, वो 9 फिल्में जिनका बजट सबसे ज्यादा, लेकिन TOP 2 से खान्स गायब

Brahmastra पर माइंड गेम खेल रहे मेकर्स को भारी पड़ सकती है ये गलती, कहीं बिगड़ न जाए BOX OFFICE गणित

ऐश्वर्या राय ने लगाई Flop फिल्मों की झड़ी, इन 4 मूवी में किया सुपरस्टार संग काम फिर भी नहीं बची इज्जत

SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी मलाइका अरोड़ा, टाइट टॉप-योगा पैंट में नजर आया स्टनिंग लुक, PHOTOS

PREV

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन ने बहन की शादी की अनसीन फोटोज शेयर करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट, कह दी यह बात
Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?