छपाक v/s तानाजी: पहले ही दिन दीपिका की फिल्म से चार गुना ज्यादा कमाए अजय देवगन की फिल्म ने

अजय देवगन की 'तानाजी' और दीपिका की 'छपाक' दोनों ही फिल्में सच्ची घटना पर आधारित है। तानाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के खास और कोणढाना (सिन्हागढ़) के सूबेदार तानाजी मालूसरे की वीरता पर आधारित है।

मुंबई.अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' भी रिलीज हुई। ऐसे में दोनों ही मूवीज को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला, लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पहले दिन की कमाई की बात आई तो उसमें 'तानाजी' की कमाई 'छपाक' से ज्यादा बताई जा रही है। 

'छपाक' v/s 'तानाजी' बॉक्स ऑफिस  

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स और ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो अजय देवगन की 'तानाजी' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की। जानकारी के मुताबिक, 'तानाजी' ने फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.10 करोड़ किया। वहीं, दीपिका की 'छपाक' की शुरुआत थोड़ी धीमी दिखी। फिल्म ने पहले दिन 4.75 करोड़ का बिजनेस किया। छपाक की कमाई को देखते हुए इस बात का साफ पता चल रहा है कि कहीं ना कहीं इसकी कमाई पर दीपिका को लेकर हुआ जेएनयू विवाद असर पड़ा है। 

मालूम हो, जेएनयू में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था, जिसके बाद दीपिका उनसे मिलने के लिए गई थीं। तभी से उन्हें लेकर लोगों ने नाराजगी जताई और सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने लगे थे और 'तानाजी' को देखने की बात कह रहे थे। विवादों का असर सीधा 'छपाक' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा है। क्योंकि, तानाजी की रिलीज से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म पहले दिन 10 करोड़ का बिजनेस करेगी लेकिन मूवी की ओपनिंग उम्मीद से ज्यादा ही हुई। 

 

ऐसी हैं दोनों फिल्मों की कहानी 

अजय देवगन की 'तानाजी' और दीपिका की 'छपाक' दोनों ही फिल्में सच्ची घटना पर आधारित है। तानाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के खास और कोणढाना (सिन्हागढ़) के सूबेदार तानाजी मालूसरे की वीरता पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे तानाजी ने मुगल साम्राज्य को स्थापित करने का सपना चूर-चूर कर दिया था और कोणढाना के किले पर भगवा दोबारा लहराया था। तानाजी ने उदयभान राठौर को हराया था और स्वराज हासिल किया था। वहीं, दीपिका की 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी को बताती है। इसकी स्टोरी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित है। क्रिटिक्स ने 'तानाजी' को 5 में से 4 स्टार और 'छपाक' को 5 में से 3.5 स्टार दिए थे। अब दीपिका की फिल्म की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि शनिवार और रविवार के वीकेंड अच्छा बिजनेस कर सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts