तो क्या Akshay Kumar ने Bachchan Pandey के लिए ली इतने करोड़ फीस, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Published : Feb 10, 2022, 09:04 AM IST
तो क्या Akshay Kumar ने Bachchan Pandey के लिए ली इतने करोड़ फीस, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

सार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस वक्त अक्षय कुमार ही एक ऐसे स्टार है, जिसके पास सबसे ज्यादा फिल्में हैं। वे बैक टू बैक अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय से जुड़ी एक खबर सामने आ रहा है, जिसे सुनकर हर किसी का दिमाग चकरा जाएगा। 

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस वक्त अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ही एक ऐसे स्टार है, जिसके पास सबसे ज्यादा फिल्में हैं। वे बैक टू बैक अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। इसी बीच अक्षय से जुड़ी एक खबर सामने आ रहा है, जिसे सुनकर हर किसी का दिमाग चकरा जाएगा। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे  (Bachchan Pandey) के लिए करीब 99 करोड़ रुपए फीस ली है। आपको बता दें कि ये फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर फरहाद की इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन (Kriti Sanon), जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez)और अरशद वारसी ( Arshad Warsi)लीड रोल में है। 18 मार्च को ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा रिलीज होगी। यशराज बैनर की इस फिल्म में संजय दत्त और वाणी कपूर भी काम कर रहे हैं। ऐसे में रणबीर कपूर और अक्षय कुमार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग करीब पूरी हो चुकी हैं। इस समय मेकर्स फिल्म के पैचवर्क पर काम कर रहे हैं। 


हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म सूररई पोटरु (Soorarai Pottru) का हिंदी रीमेक काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसी कई रिपोर्ट्स आई हैं कि अजय देवगन (Ajay Devgn), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जॉन अब्राहम (John Abraham) और अक्षय कुमार इसके हिंदी रीमेक में लीड रोल प्ले करेंगे। लेकिन आखिरकार ये फिल्म अक्षय की ही झोली में आकर गिर गई, अब वो इस फिल्म में काम करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय पिछले साल से ही मेकर्स के साथ इस फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे थे और उन्होंने मौखिक सहमति भी दे दी थी। बता दें कि तमिल फिल्म का निर्देशन करने वाली सुधा कोंगारा प्रसाद भी बॉलीवुड रीमेक का निर्देशन करेंगी। 


सबसे ज्यादा डिमांड में अक्षय कुमार
इंडस्ट्री में इन दिनों अक्षय की सबसे ज्यादा डिमांड है। वे इस वक्त करीब 11 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जो 2022-23 में रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्में तो रिलीज के लिए भी तैयार है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे में वे गैंगस्टार का रोल प्ले कर रहे हैं, जो एक एक्टर बनने की ख्वाहिश रखता है। वहीं, वे यशराज फिल्म्स की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित कर रहे हैं। मिस इंडिया रह चुकी मानुषी छिल्लर फिल्म में अक्षय के साथ नजर आएंगी। 


- अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2, सेल्फी, गोरखा में नजर आने वाले है। वे आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे।

 

ये भी पढ़ें
अंदर से ऐसा दिखता है TV के राम-सीता Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee का घर, सबकुछ है बेहद शानदार

Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर

Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां

Oscar Awards : ऑस्कर रेड कार्पेट को आखिर क्यों कहते हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस फैशन परेड, जानें कब हुई शुरुआत

Oscar 2022: किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक कुत्ते को मिलने वाला था पहला ऑस्कर, पर इस कारण बदलना पड़ा फैसला

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

O'Romeo Trailer: सनकी गैंगस्टर शाहिद कपूर दिखे खूंखार, 3.08 मिनट के ट्रेलर में 2 धांसू डायलॉग
सनी देओल की बल्ले-बल्ले, Border 2 ने CBFC सर्टिफिकेट मिलते ही बनाया ये धुरंधर रिकॉर्ड