Selfiee Teaser Out: सड़क पर धमाकेदार डांस करते नजर आए Akshay Kumar-Emraan Hashmi, फिर ली सेल्फी

Published : Jan 12, 2022, 03:11 PM IST
Selfiee Teaser Out: सड़क पर धमाकेदार डांस करते नजर आए Akshay Kumar-Emraan Hashmi, फिर ली सेल्फी

सार

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म सेल्फी का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ। अक्षय ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की अपकमिंग फिल्म सेल्फी (Selfiee) का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ। अक्षय ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर किया है। टीजर में देखा जा सकता है कि अक्षय सूट-बूट पहने सड़क पर बैंजो बजाते नजर आ रहे है। वहीं, इमरान से बाइक से एंट्री लेते है। इसके बाद दोनों मिलकर सड़क पर धमाकेदार डांस करते है। डांस के आखिर में सभी एक साथ सेल्फी लेते हैं। अक्षय ने वीडियो शेयर कर लिखा- पेश है #Selfiee, एक ऐसा सफर जो आपको भरपूर मनोरंजन, हंसी और भावनाओं की ओर ले जाएगा। जल्द शुरू होगी शूटिंग! फिल्म का टीजर देख फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर फैन्स ने आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है। 

शेयर किया था सेल्फी फोटो
अक्षय कुमार ने कुछ घंटे पहले ट्विटर पर इसी फिल्म से जुड़ी एक फोटो शेयर की थी। शेयर की फोटो में देखा जा सकता है कि वे सेल्फी क्लिक कर रहे हैं और इमरान पोज दे रहे हैं। दोनों ही बाइक पर बैठे हुए हैं। अक्षय ने फोटो पोस्ट कर लिखा- मैंने अपने लिए किए परफेक्ट सेल्फी पार्टनर खोज लिया है, हे @karanjohar क्या हमने इस सेल्फी गेम को खत्म कर दिया है या क्या? इस फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर है। आपक बता दें कि अक्षय इन दिनों फिल्म राम सेतु  (Ram Setu) और ओएमजी 2 (OMG 2) की शूटिंग में बिजी हैं। 

- बता दें कि अक्षय कुमार फिल्म राम सेतु के लिए एक खतरनाक अंडर वाटर सीक्वेंस शूट करने वाले है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीन की शूटिंग इसी महीने के आखिरी में होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे डायरेक्टर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए कुछ खतरनाक अंडरवाटर सीन की शूटिंग करेंगे। खबर है कि इस सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने इंटरनेशनल क्रू को हायर किया है। 

- आपको बता दें कि अक्षय कुमार इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार है। उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2 में नजर आने वाले है। 

 

ये भी पढ़ें
Arun Govil Birthday: 2 बच्चों के पिता हैं TV के राम, बेटी कर रही जॉब तो बेटे की हो चुकी शादी; ऐसी है Family

Amrish Puri Anniversary: सिर्फ इस शौक को पूरा करने बॉलीवुड के विलेन ने छोड़ दी थी 21 साल पुरानी नौकरी

Arun Govil Birthday: एक गलत आदत के कारण छीन लिया गया था राम का रोल, फिर यूं बदली थी किस्मत

Amrish Puri Death Anniversary: अमरीश पुरी जिसकी आवाज से कांपते थे लोग, उन्हें आमिर खान से मांगनी पड़ी थी माफी

Sakshi Tanwar Birthday: साक्षी तंवर ने राम कपूर संग पार कीं रोमांस की सारी हदें, इस सीन ने बटोरी सुर्खियां

Corona की वजह से ये सेलेब्स हुए अपने बच्चों से दूर, सुमोना चक्रवर्ती ने मां के लिए लिखा इमोशनल करने वाला नोट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर
'धुरंधर' के रहमान डकैत उर्फ अक्षय खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी? सामने आई बड़ी वजह