Meri Jaan Song: Kriti Sanon संग रोमांस करते दिखे Akshay Kumar, Bachchan Pandey का दूसरा गाना रिलीज

Published : Mar 01, 2022, 12:40 PM IST
Meri Jaan Song: Kriti Sanon संग रोमांस करते दिखे Akshay Kumar, Bachchan Pandey का दूसरा गाना रिलीज

सार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्टअवेटेड मूवी 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) का दूसरा गाना 'मेरी जान' (Meri Jaan) रिलीज हो चुका है। ये एक रोमांटिक गाना है, जिसमें अक्षय कुमार एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। 

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्टअवेटेड मूवी 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) का दूसरा गाना 'मेरी जान' (Meri Jaan) रिलीज हो चुका है। ये एक रोमांटिक गाना है, जिसमें अक्षय कुमार एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को सिंगर बी प्राक (B Prak) ने गाया है, जबकि गाने के बोल गीतकार जानी ने लिखे हैं। गाने को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- जिसके बुलाने पे बच्चन चले जाएं, जिसके लिए बच्चन मरने को तैयार हो जाएं, देखिये ऐसी भौकाल भरी मोहब्बत। बता दें कि इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'मार खाएगा' रिलीज हो चुका है। 

फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 'बच्चन पांडे' तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' की हिंदी रीमेक है। बता दें, सबसे पहले यह फिल्म कोरियन में 'डर्टी कार्निवल' के नाम से बनी थी। इसके बाद तमिल में 'जिगारठंडा और फिर तेलुगु में 'गड्डलाकोंडा गणेश' नाम से रिलीज हो चुकी है। 

Akshay Kumar दिखेंगे गैंगस्टर के रोल में : 
फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति सेनन एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी, मारधाड़ और दमदार डायलॉग्स सुनने को मिला। बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं। पत्रकार बनीं कृति उनके लिए एक फिल्म प्लान करती हैं। 

Akshay Kumar कर रहे इन फिल्मों में काम :
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म ओ माय गॉड 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्सएल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौड़ 2, सेल्फी, गोरखा में भी नजर आने वाले है। वे आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ दिखे थे। 

Kriti Sanon इन फिल्मों में आएंगी नजर : 
कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास भी फिल्मों की लाइन लगी है। वे बच्चन पांडे के अलावा भेड़िया, गणपत, आदि पुरुष, हीरोपंती 2, शहजादा, और सेकंड इनिंग्स जैसी मूवीज में नजर आएंगी। इन फिल्मों में वे टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, प्रभास, राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। 

ये भी पढ़ें :
Mahashivratri 2022: भोजपुरी स्टार निरहुआ-आम्रपाली दुबे का ये शिव भजन है हिट, इन गानों को किया गया पसंद

Mahashivratri 2022: एक कमी के बावजूद भी मिला Mohit Raina को TV के महादेव बनने का मौका, फिर इसलिए छोड़ा शो

Mahashivratri 2022: Kareena Kapoor की ननद ने घर में की पूजा, पति ने बजाया शंख, बेटी ने किया अभिषेक

Shivratri 2022: महादेव बन घर घर पॉपुलर हो गए ये 8 एक्टर्स, नाम से ज्यादा आज भी किरदार से पहचानते हैं लोग

पर्पल साड़ी, कानों में झुमके और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लगीं Rubina Dilaik, फोटो देख लोगों ने कही ये बात

लाल जोड़ा पहन बेटे की शादी में छाई Tina Ambani, नाची जमकर, देखने लायक था नई बहू का चेहरा, Unseen Photos

PREV

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात