सबसे महंगी वेब सीरीज में जल्दी ही डेब्यू करने वाले हैं 53 साल के अक्षय कुमार, लेंगे भारी भरकम फीस

Published : Sep 09, 2020, 07:03 PM IST
सबसे महंगी वेब सीरीज में जल्दी ही डेब्यू करने वाले हैं 53 साल के अक्षय कुमार, लेंगे भारी भरकम फीस

सार

'द एंड' वेब सीरीज से अक्षय डिजीटल डेब्यू करने जा रहे हैं। आपको बता दें ये स्टंट बेस्ड शो है, इसमें अक्षय कई खतरनाक स्टंट करते दिखाई देंगे। वेब सीरीज 'द एंड' की लॉन्चिंग हो चुकी है। अक्षय के साथ इस सीरीज में करीना कपूर भी दिखाई देंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वेब सीरीज के लिए अक्षय को 90 करोड़ रुपए फीस मिल रही है। फिलहाल, अक्षय लंदन में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग में बिजी हैं।

मुंबई. अक्षय कुमार 53 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ था। बता दें कि अक्षय अपनी आने वाली वेब सीरीज को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। 2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। वहीं, वेब सीरीज द एंड की लाॉन्चिग पर अक्षय खतरनाक स्टंट करते दिखे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वेब सीरीज के लिए अक्षय को 90 करोड़ रुपए फीस मिल रही है।


करीना कपूर भी साथ
'द एंड' वेब सीरीज से अक्षय डिजीटल डेब्यू करने जा रहे हैं। आपको बता दें ये स्टंट बेस्ड शो है, इसमें अक्षय कई खतरनाक स्टंट करते दिखाई देंगे। वेब सीरीज 'द एंड' की लॉन्चिंग हो चुकी है। अक्षय के साथ इस सीरीज में करीना कपूर भी दिखाई देंगी। अक्षय ने धमाकेदार स्टंट्स कर इस बात का ऐलान किया था कि वे डिजीटल डेब्यू कर रहे हैं। अक्षय की ये सीरीज अमेजन प्राइम के साथ होगी जो एक्शन से भरपूर होगी।


बेटे ने किया राजी
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय के बेटे आरव ने अपने पापा को ओटीटी सीरीज करने के लिए राजी किया है। जहां उनको मनाने में आरव का बड़ा रोल है वहीं बताया जा रहा है कि अक्षय के इस फैसले के पीछे उन्हें ऑफर की गई तगड़ी फीस भी है। फिलहाल, अक्षय लंदन में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग में बिजी हैं।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?