अजय देवगन और विकी कौशल से अक्षय कुमार ने छीना यह रोल, अगले महीने परिणीति चोपड़ा संग शुरू करेंगे शूटिंग

Published : Jun 28, 2022, 06:01 PM IST
अजय देवगन और विकी कौशल से अक्षय कुमार ने छीना यह रोल, अगले महीने परिणीति चोपड़ा संग शुरू करेंगे शूटिंग

सार

हालिया रिलीज 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) के बाद अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जुलाई की शुरुआत में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग पर जुटेंगे। इसमें उनके अपोजिट परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) होंगी। इस फिल्म में अक्षय पंजाब के चर्चित इंजीनियर रहे जसवंत सिंह गिल का रोल प्ले करेंगे। फिल्म का टाइटल 'कैप्सूल गिल' बताया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों राधिका मदान और परेश रावल के साथ तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के रीमेक पर काम कर रहे हैं। अब सुनने में आया है कि वे जुलाई से अपने नए प्रोजेक्ट पर जुटेंगे। इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल 'कैप्सूल गिल' है और इसमें अक्षय के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। यह दूसरा मौका है जब दोनों एक दूसरे के साथ काम करेंगे। इससे पहले दोनों 2019 में रिलीज हुई 'केसरी' में साथ नजर आए थे। चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन पर बेस्ड इस फिल्म की शूटिंग जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी।

1989 में बचाई थी 65 बच्चों की जान
बात करें इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की तो वे कोल इंडिया लिमिटेड में चीफ माइनिंग इंजीनियर थे। 1989 में उनकी इस नौकरी के दौरान ही पश्चिम बंगाल के रानीगंज की एक कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर गया था। करीब 65 बच्चे उस खदान में फंस गए थे। तब जसवंत सिंह गिल ने अपनी कुशलता और टीम के साथियों की मदद सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया था। अब वही घटना इस फिल्म में भी दिखाई जाने वाली है। खास बात यह है कि इस रोल के लिए मेकर्स ने अक्षय से पहले अजय देवगन और विकी कौशल को भी अप्रोच किया था पर फाइनली अक्षय को ही कास्ट किया गया। 

फिर से अक्षय की पत्नी का रोल करेंगे परिणीति
रिपोर्ट की मानें तो टीनू सुरेश देसाई निर्देशित इस रेस्क्यू ड्रामा 'कैप्सूल गिल' में उनके और परिणीति के अलावा कुमुद मिश्रा, रवि किशन, दिब्येंदु भट्टाचार्य सहित कई कलाकार नजर आएंगे। सुनने में आया है कि परिणीति चोपड़ा  इसमें अक्षय की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। वे फिल्म के रायगढ़ शेड्यूल में अक्षय के साथ शामिल होंगी। उनकी भूमिका छोटी है लेकिन फिल्म में महत्वपूर्ण है। इससे पहले 'केसरी' में भी परिणीति ने अक्षय की पत्नी का रोल प्ले किया था।

अक्षय के पास 6 और परिणीति के पास 2 फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय के पास इस वक्त 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु', 'ओएमजी 2', 'सेल्फी', 'सोरारई पोटरू रीमेक' के अलावा 'गोरखा' भी है। वहीं परिणीति इन दिनों राजश्री प्रोड्क्शंस की फिल्म 'ऊंचाई' की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वे डायरेक्टर रिभु दासगुप्ता की अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।

और पढ़ें...

Shamshera के जी हुज़ूर सांग में Ranbir Kapoor ने मचाया धमाल, इस तारीख को रिलीज़ हो रहा सांग

अपनी इस कल्ट फिल्म के रीमेक में आलिया भट्ट और कार्तिक आर्यन को देखना चाहते हैं माधवन

Asia’s richest celebrity power couples 2022: लिस्ट में शामिल होने वाले बॉलीवुड के पहले कपल बने रणवीर-दीपिका
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 को टक्कर देने फरवरी 2026 में आ रही ये 8 फिल्में, इन मूवी के बीच होगा क्लेश
Border 2 सिंगर के लिए Gadar 2 डायरेक्टर की अपील, Arijit Singh के संन्यास पर जानें क्या कहा