
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का 29 दिसंबर को जन्मदिन है। कपल इस वक्त मालदीव में एन्जॉय कर रहा है। दोनों की कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय पानी के बीच साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। बढ़ी दाढ़ी, शॉर्ट्स और नंगे पैर साइकिस चलाते अक्षय काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अक्षय चाहे कितने भी बिजी क्यों न हो लेकिन अपनी फैमिली के लिए वे टाइम निकाल ही लेते है। वहीं, ट्विंकल का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में गुलाबी रंग की ड्रेस पहने टहलती नजर आ रही है। ट्विंकल अब फिल्मों से दूर प्रोडक्शन और राइटिंग का काम करती है।
इस शर्त पर की थी अक्षय कुमार से शादी
कहा जाता है कि साल 2000 में जब ट्विंकल की फिल्म 'मेला' रिलीज होने वाली तभी अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था। उस वक्त ट्विंकल का जवाब था कि अगर ये फिल्म फ्लॉप हुई तो ही वे शादी करेंगी। हालांकि किस्मत से मेला फ्लॉप हो गई और दोनों ने शादी कर ली। अगर ये फिल्म हिट हो जाती तो शायद आज ट्विंकल खन्न अक्षय कुमार की पत्नी न होतीं। मां डिंपल की शर्त पर अक्षय-ट्विंकल साथ रहे और उसके एक साल बाद शादी की थी। दोनों ने 17 जनवरी, 2001 को 7 फेरे लिए थे। खबरों के मुताबिक, जल्दबाजी में हुई यह शादी राजेश खन्ना के करीबी दोस्त के टेरेस पर हुई थी। अक्षय ने शादी में व्हाइट शेरवानी और ट्विंकल ने साड़ी स्टाइल लहंगा पहना था। दोनों शादी में एक-दूसरे के साथ जमकर नाचे थे।
- बता दें कि ट्विंकल ने 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। बाद में उन्होंने 'जान', 'जब प्यार किसी से होता है', 'मेला', 'जोरू का गुलाम', 'जोड़ी नंबर 1' जैसी कई फिल्में की। उनकी आखिरी फिल्म साल 2001 में 'लव के लिए कुछ भी करेगा' थी।
- वैसे आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों इंडस्ट्री के सबसे स्टार्स में से एक है। वे लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2 में नजर आने वाले है। इनमें से कुछ फिल्में 2022 में रिलीज होगी।
जिसको एक झलक देखने के लिए Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे
Round up: 2021 में इन 8 सेलेब्स ने OTT प्लेटफॉर्म से मचाया धमाल, जानें किन वेबसीरिज में आए नजर
75 रुपए में काम शुरू करने वाले Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।