अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को 24 घंटे में मिले 7 करोड़ से ज्यादा व्यू, लेकिन एक वजह से हो रहे ट्रोल

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग मूवी 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अक्षय पहली बार एक ट्रांसजेंडर अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय के काम की तारीफ हो रही है और ट्रेलर को यूट्यूब पर 24 घंटों में ही 70 मिलियन (7 करोड़) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग मूवी 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अक्षय पहली बार एक ट्रांसजेंडर अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय के काम की तारीफ हो रही है और ट्रेलर को यूट्यूब पर 24 घंटों में ही 70 मिलियन (7 करोड़) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसी के साथ ये भारत का अभी तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। फॉक्स स्टार स्टूडियो इंडिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। हालांकि लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया में ही कई यूजर्स इस फिल्म को बायकॉट करने के लिए भी आवाज उठा रहे हैं।

 

यूजर्स की इस मांग के पीछे का कारण बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर आया अक्षय कुमार की वीडियो है। लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर के आने से कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड से जुड़े ड्रग कनेक्शन को लेकर बात की थी। अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि कुछ लोगों की वजह से पूरी फिल्म पर कीचड़ ना उछाला जाए। इसके साथ ही उन्होंने फैन्स से रिक्वेस्ट भी की थी। 

 

अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का मानना है कि ये सब दिखावा था और अक्षय ने अपने ट्रेलर को बचाने के लिए ऐसा किया था। इसके अलावा कई यूजर्स लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर में डिसलाइक बटन ना होने को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी हैं। यह फिल्म साउथ मूवी मुनि 2 : कंचना का ऑफिशियल रीमेक है। 'लक्ष्मी बॉम्ब' 9 नवंबर को रिलीज हो रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी