आखिर किसके नाम से इंस्पायर्ड Akshay Kumar की 'बच्चन पांडे' का टाइटल, किया खुलासा, ये 2 स्टार्स है खास

Published : Mar 10, 2022, 01:28 PM IST
आखिर किसके नाम से इंस्पायर्ड Akshay Kumar की 'बच्चन पांडे' का टाइटल, किया खुलासा, ये 2 स्टार्स है खास

सार

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म बच्चन पांडे को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर सामने आया था। इसके बाद फिल्म से जुड़े 1-2 गाने भी रिलीज किए गए। वे फिलहाल फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी है। 

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर सामने आया था। इसके बाद फिल्म से जुड़े 1-2 गाने भी रिलीज किए गए। वैसे, अक्षय इन दिनों फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी है। बीती शाम प्रमोशन के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और फिल्म से जुड़ी कई बातें शेयर की।  इसी बीच अक्षय ने एक इवेंट के दौरान फिल्म के बच्चन पांडे के टाइटल के बारे मे चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि फिल्म का टाइटल अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और चंकी पांडे (Chunky Pandey) से इंस्पायर्ड है। उन्होंने बताया- हाउसफुल 4 (Housefull 4) सक्सेस पार्टी में मैंने एक फोटो देखी, जिसमें अभिषेक और चंकी थे और वहीं से इस फिल्म बच्चन पांडे के टाइटल का आइडिया आया। अभिषेक बच्चन से बच्चन लिया गया तो चंकी पांडे से पांडे और इस तरह बना बच्चन पांडे। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में है। इनके अलावा जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez)और अरशद वारसी (Arshad Warsi) भी नजर आएंगे। 


Akshay Kumar गैंगस्टर के रोल में 
फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति सेनन एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही है। ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी, मारधाड़ और दमदार डायलॉग्स सुनने को मिला। बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में हैं। पत्रकार बनीं कृति उनके लिए एक फिल्म प्लान करती हैं, फिर हीरो जुर्म की दुनिया को छोड़ता है कि नहीं, उस पर कहानी आगे बढ़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये साउथ की फिल्म जिगरथंडा का रीमेक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म क्रिटिक्स को इस बार भी उनकी फिल्म से बहुत उम्मीद है। काफी महीनों बाद थिएटर में 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ ऑडियंस फिल्म देखेंगी। बच्चन पांडे एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसका इंतजार काफी वक्त से किया जा रहा है। फिल्म 18 मार्च को रिलीज होगी।


- बच्चन पांडे में अक्षय कुमार एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में हैं, जिसकी एक आंख पत्थर की है। वहीं फिल्म में कृति फिल्म डायरेक्टर का रोल निभा रही है जो उन पर एक बायोपिक बनाना चाहती हैं। जैकलीन इस फिल्म में अक्षय की गर्लफ्रेंड बनी हैं। बता दें कि इससे पहले अक्षय खिलाड़ी 420 और अजनबी जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले किया था। हालांकि, बच्चन पांडे में उनका किरदार बाकी रोल्स से एकदम डिफरेंट और यूनिक है। 


- अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2, सेल्फी, गोरखा में नजर आने वाले है। वे आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे। 

 

ये भी पढ़ें
छोटी निकर, बिना मेकअप और खुले बाल में स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor, इस चीज ने खींचा सभी का ध्यान

Radhe Shyam: करोड़ों का बजट, एडवांस VFX और इतने सालों में लिखा गया Prabhas की फिल्म का क्लाइमैक्स

कहां और क्या कर रही है Ramayan की कैकई, अमिताभ बच्चन संग काम करने वाली अब अकेले पाल रही 2 बच्चे

बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है आश्रम की एक्ट्रेस, Bobby Deol संग बोल्ड सीन करते वक्त ऐसी हो गई थी हालत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

O'Romeo के लिए क्या चूक कर गए Vishal Bhardwaj? हुसैन उस्तारा की फैमिली ने लगाए आरोप
O'Romeo Trailer: सनकी गैंगस्टर शाहिद कपूर दिखे खूंखार, 3.08 मिनट के ट्रेलर में 2 धांसू डायलॉग