
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिलहाल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ही एक ऐसे हीरो है जो सबसे ज्यादा फिल्मों पर काम कर रहे हैं। आने वाले समय वे उनकी कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं, कुछ फिल्मों की शूटिंग में वे इन दिनों बिजी है। आज की बात करें तो अक्षय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु (Film Ramsetu) की शूटिंग में बिजी है। उन्होंने कुछ मिनट पहले अपने ट्विटर हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके बड़े बिखरे सफेद बाल नजर आ रहे हैं। बड़ी फ्रेम का गोल चश्मा लगाए अक्षय काफी उदास लग रहे हैं। दरअसल उन्हें अपनी मां अरुणा भाटिया की याद आ रही है, जिनका कुछ महीने पहले ही निधन हुआ था। उन्होंने छोटी सी क्लिप शेयर कर लिखा- यूं ही.. आज मां बहुत याद आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने टूटा हार्ट इमोजी भी शेयर किया है।
जैकलीन-नुरसत है अक्षय के साथ
आपको बता दें कि फिल्म रामसेतु में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत बरूचा लीड रोल में है। इस फिल्म में अक्षय एकदम डिफरेंट लुक में नजर आएंगे। कुछ महीने पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना लुक शेयर कर फैन्स से सवाल पूछा था। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था- मेरी अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक और फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। #RamSetu शूटिंग की शुरुआत...एक पुरातत्वविद् का किरदार निभा रहा हूं। लुक पर आपकी राय के बारे में जानना चाहूंगा। ये हमेशा मेरे लिए मायने रखता है। इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा उत्तर प्रदेश में अयोध्या और कई अलग-अलग लोकेशंस पर की जाएगी।
सूर्यवंशी मचा रही धमाल
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। 12 दिनों में ही फिल्म का कलेक्शन वर्ल्डवाइल्ड 250 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को फिल्म ने भारत में 4 करोड़ के लगभग की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की कमाई 159 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है। बता दें कि आने वाले समय में अक्षय की अतरंगी रे, पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे, सिंड्रैला जैसी फिल्में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें -
Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli इस एक्टर को कर रही डेट, कभी Javed Jaffrey के बेटे से जुड़ा था नाम
छोटे कपड़े पहन Ankita Lokhande ने जमकर लगाए ठुमके, शादी से पहले दोस्तों संग एन्जॉय की बैचलर पार्टी
Shraddha Arya Wedding: दुल्हन को गोद में उठाकर मंडप तक ले गया दूल्हा, यूं मस्ती करती दिखी दुल्हनिया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।