आलिया-रणबीर कपूर की शादी से पहले रिलीज हुआ ‘ब्रह्मास्त्र' का नया पोस्टर,मूवी का पहला गाना 'केसरिया' हुआ वायरल

आलिया भट्ट - रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी से जुड़े अपडेट्स लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। इस बीच इनकी मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर भी एक खबर आई है। जिसे सुनकर फैंस बेहद खुश हैं।

मुंबई. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर (Alia bhatt-Ranbir kapoor) नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं। सात फेरे लेकर ये हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। आरके हाउस में दोनों की ग्रैंड वेडिंग होनी है। इस बीच इनकी मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर भी एक अपडेट सामने आया है। जिसे सुनकर फैंस बेहद खुश हैं। 

दरअसल, अयान मुखर्जी की मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ का नया पोस्टर आज यानी 10 अप्रैल को रिलीज किया गया है। इसके साथ पहले गाने का ऑडियो टीजर भी आज आउट हुआ है।पोस्टर में रणबीर कपूर और आलिया की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। पोस्टर में रणबीर और आलिया जख्मी हालत में एक दूसरे के बाहों में दिखाई दे रहे हैं। 

Latest Videos

आग की लपटों में इश्क करते दिख रहें कपल

रणबीर के कपड़ों से आग की लपटे निकल रही है। वहीं आलिया के हाथ में कई सारे चोट के निशान है। दोनों आंखें बंद करके एक दूसरे को फिल करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं पोस्टर के बैकग्राउंड में इस मूवी का पहला टीजर सॉन्ग केसरिया  बज रहा है। 

अयान ने आलिया-रणबीर की शादी की तरफ किया इशारा

अयान मुखर्जी समेत इस मूवी के स्टार कास्ट ने पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। अयान ने पोस्टर को रिलीज करते हुए लिखा,'पार्ट वन: शिव... वह जो ब्रह्मास्त्र के पहले अध्याय को कहा जा रहा है। लेकिन सबसे लंबे समय तक, यह हुआ करता था …पार्ट वन: लव। क्योंकि मूलरूप से ब्रह्मास्त्र प्यार की ऊर्जा के बारे में है। एक प्यार - जो फिल्म से परे, और जीवन में आग की तरह फैलता है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'तो ये रहा हमारा लव पोस्टर। यह समय इसके लिए सही लगता है ...इन दिनों हवा में कुछ ज्यादा ही प्यार है! (और इसके साथ, केसरिया के जादू का एक छोटा सा टुकड़ा, प्रीतम (दादा), अमिताभ भट्टाचार्य, अरिजीत…) शिव और ईशा। रणबीर और आलिया। प्यार - सबसे बड़ा अस्त्र है!'

अयान ने कैप्शन में जो बातें लिखी हैं, उससे साफ लगता है कि ये पोस्टर आलिया और रणबीर की शादी को देखते हुए रिलीज किया गया है। हवा में कुछ ज्यादा ही प्यार है ये लाइन भी इसी तरफ इशारा करती दिख रही है।

मूवी के लिए फैंस की बढ़ी बेताबी

बता दें कि 'केसरिया' गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवास से सजाया है। पोस्टर को देखकर अब फैंस इस मूवी को देखने के लिए और ज्यादा बेताब हो गए हैं। 'ब्रह्मास्त्रा' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

और पढ़ें:

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को खास बनाएंगे ये मेहमान, इन बेजुबान बारातियों पर रहेगी सबकी नजर

Urfi Javed ने ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस में लगाया हॉटनेस का तड़का, लेटेस्ट फोटोशूट देख उड़ जाएंगे होश

Saif Ali khan ने सारा और इब्राहिम के साथ किया लॉन्च, फैंस पूछे- रोजा नहीं रखते क्या

राम चरण डबल रोल में धमाका करने को तैयार, RC 15 कियारा आडवानी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे साउथ के ये सुपरस्टार

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...