Alia Bhatt की Gangubai Kathiawadi ने दूसरे दिन की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने लगी मूवी

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कोविड के बाद ये पहली मेगा बजट फिल्म है, जो थिएटर्स में रिलीज हुई। फिल्म ने महज दो दिनों में बंपर कमाई कर ली है।

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कोविड के बाद ये पहली मेगा बजट फिल्म है, जो थिएटर्स में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज के साथ ही फैंस का दिल जीत लिया। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) की मानें तो कोरोन और लॉकडाउन के बाद ये ऐसी तीसरी फिल्म है जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है। बता दें कि आलिया की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.05 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने करीब 14 करोड़ का रुपए का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो वो करीब 24.5 करोड़ रुपए है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म और धमाका करेगी। 


तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करना वाली फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट कर बताया कि आलिया भट्ट की फिल्म कोविड टाइम में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी है, जिसने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह की फिल्म 83 है, जिसने 12.64 करोड़ रुपए कमाए थए। वहीं तीसरे नंबर पर गंगूबाई काठियावाड़ी है, जिसने 10.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Latest Videos


मुंबई की माफिया क्वींस ऑफ 
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म हुसैन जैदी की किताब के एक चैप्टर माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित है। असल जिंदगी में जिस महिला के किरदार को आलिया निभा रही हैं उनका नाम गंगूबाई कोठेवाली था। एक समय पर गंगूबाई के संपर्क मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन और राजनेताओं से थे। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। उन्होंने देखते ही देखते अपना दबदबा बना लिया था। 


- आलिया भट्ट की फिल्म थिएटर में आने के लगभग 4 हफ्ते बाद  ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में विजय राज, जिम सर्भ और शांतनु माहेश्वरी ने भी अहम रोल प्ले किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया, रणबीर कपूर के साथ जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे एसएस राजामौली की आरआरआर और करन जौहर की तख्त और रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी में काम कर रही हैं। 

 

ये भी पढ़ें
आखिर क्यों शक्ति कपूर की बेटी ने ठुकरा दिया था Salman Khan का ऑफर, 16 की उम्र में ही खुल गई थी किस्मत

पैसों की तंगी और फुटपाथ पर गुजारी रातें, फिर भी अपने जुनून को पूरा करने इस डायरेक्टर ने नहीं मानी हार

बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची Kareena Kapoor, भागता-दौड़ता दिखा Taimur Ali Khan

Ananya Panday अपनी बेस्टी सुहाना-शनाया और खुशी के साथ डिनर पर पहुंची,ग्लैमर में Suhana Khan सब पर पड़ गईं भारी

पहली मुलाकात में ही प्यार का इजहार कर बैठे थे Rajinikanth, प्रपोज करने के बाद इस बात को लेकर डर गया था एक्टर

मेरे अंडरगारमेंट्स धोता था ये एक्टर, जब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने Ameesha Patel के भाई पर लगाए इतने गंभीर आरोप

बिना आस्तीन के कपड़े पहन 54 साल की Madhuri Dixit ने मारे ऐसे पोज, कातिलाना अदाएं देख उड़ गए सभी के होश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts